आगरा में भीषण हादसाः फुटपाथ पर सो रहे सात लोगों को कंटेनर ने कुचला, पांच की मौके पर ही मौत

आगरा. उत्तर प्रदेश के आगरा में मथुरा-आगरा हाईवे स्थित गुरुद्वारा गुरू का ताल के सामने फुटपाथ पर सो रहे सात लोगों को एक कंटेनर ने कुचल दिया. जिसमें पांचे की तो मौके पर ही मौत हो गई जब कि दो को सरोजनी नायडू मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है जिसमें सभी की हालत गंभीर बताई जा रही है. [caption id="attachment_3949" align="alignnone" width="875"] आगरा हादसे में सड़क पर पड़ा निशान[/caption] आगरा में मंगलवार की देर रात करीब ढाई बजे आगरा-मथुरा हाईवे स्थित गुरूद्वारा गुरू का ताल के पास एक कंटेनर आगरा से मथुरा की ओर जा रहा था. तभी रेनबो हाॅस्पिटल के पास कंटेनर अनियंत्रित होकर पास में बनीं दुकानों  के बाहर सो रहे लोगों के ऊपर चढ़ गया. यहां पर सात लोग रहे थे जिनमें से पांच की मौत हो गई तो दो गंभीर रूप से घायल हैं जिन्हें एसएन मेडिकल काॅलेज ले जाया गया है. सात में से पांच की तो शिनाख्त भी नहीं हो पाई है. दो लोगों में से एक आवास विकास सेक्टर 16 तो दूसरा शाहगंज थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है. मृतकों की पहचान की जा रही है. हादसे के बाद सबसे पहले गुरूद्वारा के स्वयंसेवी निकलकर आए और उन्होंने पुलिस को सूचना देने के साथ ही लाशों को बाहर निकालने का काम किया और घायलों को पुलिस की मदद से अस्पताल पहुंचाया. हादसा इतना जबरदस्त था कि पांच लोगों का शरीर पूरी तरह से कुचल गया. रात को ही पुलिस ने सफाई कर्मचारियों को बुलाकर घटनास्थल से खून व अन्य चीजों को हटवाया. पुलिस के अनुसार बेकाबू ट्रक फुटपाथ पर चढ़ गया और वहा सो रहे कबाड़ का काम करने वाले लोगों को रौंदता हुआ खंभे से जा टकराया . मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक ड्राइवर और क्लीनर को हिरासत में ले लिया है वही ट्रक को भी जप्त कर लिया गया है.  इस हादसे में मृत लोगों को पोस्टमार्टम गृह और घायलों को उपचार के लिए भेज पुलिस आगे की कार्यवाही में जुट गई है.