गहलोत के करीबियों पर छापे के बाद सुरजेवाला का ट्वीट, भाजपा के 'वकील' मैदान में आ ही गए

दिल्ली. राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट के तकरार के बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नजदीकी नेताओं और करीबियों के घर इनकम टैक्स विभाग में छापेमारी की है. इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने अशोक गहलोत के करीबी नेता धर्मेंद्र राठौर और राजीव अरोड़ा के घर छापेमारी की और उनके दिल्ली व राजस्थान के ठिकानों पर तलाशी की है. इसके तुरंत बाद कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने भाजपा को घेरते हुए ट्वीट कर लिखा कि आखिर भाजपा के वकील मैदान में आ ही गए. इनकम टैक्स विभाग ने जयपुर में रेड शुरू कर दी. इसके तुरंत बाद रणदीप सुरजेवाला ने दूसरा ट्वीट कर लिखा कि भाजपा का दूसरा अग्रिम संगठन के मैदान में आ गया. ईडी भी जयपुर आ ही गई, जैसा कहा था अब सीबीआई कब आएगी.

आपको बता दें कि कांग्रेस लगातार भाजपा पर सीबीआई और इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के दुरुपयोग का आरोप लगाती रही है और कहती रही है कि भाजपा अपने फायदे के लिए सीबीआई और इनकम टैक्स विभाग का प्रयोग करती है और इसी तरह के आरोप भाजपा ने मध्यप्रदेश में कमलनाथ के करीबियों पर पड़ने वाले छापे के बाद भी लगाया था. वर्तमान में राजस्थान में अशोक गहलोत सरकार में उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट के बगावती तेवर देखने को मिल रहे हैं और वह लगातार सरकार के लिए एक परेशानी का सबब बन रहे हैं.