भोपाल से BJP सांसद प्रज्ञा ठाकुर की बिगड़ी तबीयत, डाॅक्टरों की टीम देखभाल में जुटी

दिल्ली. बीजेपी की भोपाल लोकसभा सीट से सांसद प्रज्ञा ठाकुर की तबीयत बिगड़ी. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के पुण्यतिथि कार्यक्रम में बेहोश होकर गिरीं. भोपाल से भाजपा सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर की मंगलवार को कार्यक्रम में अचानक तबियत खराब हो गई. तबियत खराब होने के बाद उन्हें उनके घर ले जाया गया. जहां पर डाॅक्टरो की टीम उनकी देखभाल कर रही है. साध्वी प्रज्ञज्ञ ठाकुर की आंखों का इलाज चल रहा है जिस कारण उन्हें हाई डोज खानी पड़ रही है. इसी कारण उनकी तबियत भी खराब होना बताया जा रहा है.