Breaking: आठ पुलिसकर्मियों की हत्या करने वाला 5 लाख का इनामी विकास दुबे उज्जैन में गिरफ्तार
भोपाल. कानपुर में आठ पुलिसकर्मियों की हत्या करने वाला विकास दुबे मध्य प्रदेश के उज्जैन से अरेस्ट कर लिया. पुलिस का हत्यारा विकास दुबे उत्तर प्रदेश, दिल्ली और हरियाणा पुलिस को चकमा देकर एमपी पहुंच गया. उसने पूरी प्लानिंग के साथ खुद को सरेंडर किया है. उसके सरेंडर पर अब सवाल भी उठने लगे हैं. छह दिन बीतने के बाद विकास दुबे को पुलिस नहीं पकड़ पाई लेकिन सातवें दिन विकास दुबे ने खुद को उज्जैन में पुलिस थाने के पास मीडिया के सामने सरेंडर कर दिया. अब ऐसे में बहुत से सवाल उठ रहे हैं कि विकास को पुलिस क्यों नहीं पकड़ पाई लेकिन वह कानपुर, फरीदाबाद से होता हुआ एमपी के उज्जैन पहुंच गया. सूत्र बताते हैं विकास को उज्जैन पहुुंचाने में किसी बड़े आदमी ने मदद की है. इसका एक उदाहरण यह है कि उसने उज्जैन के महाकाल मंदिर में पर्ची कटवाने के बाद दर्शन भी किए और उसके बाद मीडिया के सामने सुरक्षित सरेंडर कर दिया.