अशोक गहलोत ने शक्ति प्रदर्शन में जुटाया बहुमत, सौ से अधिक विधायक रहे मीटिंग में

जयंपुर. दो दिन की उठापटक के बाद आखिकार अशोक गहलोत ने 106 विधायकों का समर्थन जुटा लिया है. अशोक गहलोत ने विधायक दल की बैठक के बाद मीडिया के सामने सौ से अधिक विधायकों की परेड कराकर सचिन पायलट को संदेश देते हुए विजय चिन्ह भी दिखाया. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने विधायकों की परेड कराकर सबको संदेश दे दिया है कि उनके पास बहुमत है. ऐसे में अब सभी की नजर सनि पायलट पर टिकी है. अब पायलट क्या कदम उठाएंगे. वे भी 25 विधायक होने का दावा कर रहे हैं. दो दिन से दिल्ली में विधायकों के डेरा जमाए सचिन पायलट के सोमवार को अशोक गहलोत ने झटका दे दिया. सुबह से ही जयपुर में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत निवास पर विधायकों आ आना शुरू हो गया था. इसमें सचिन पायलट के वे तीन विधायक भी अशोक गहलोत के साथ आ गए. जैसे ही 12 बजे अशोक गहलोत ने मीडिया में संदेश पहुंचा दिया कि उन्होंने बहुमत का आंकड़ा पा लिया है. मीटिंग खत्म होने के बाद वे कांग्रेस के अन्य नेताओं के साथ बाहर और विजयी चिन्ह दिखाते हुए सौ से अधिक विधायकों की परेड करा दी. ऐसे में अब सचिन के रुख का सभी इंतजार कर रहे हैं. हालांकि राजस्थान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने दावा किया है कि 25 विधायक उनके साथ हैंण् मीटिंग के दौरान भी सचिन की थी अपील कांग्रेस के केंद्रीय नेतृत्व की ओर जयपुर भेजे गए रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि पिछले 48 घंटो में सचिन पायलट से कई बार बात हुई है. राजस्थान सराकार जनता की सेवा के लिए काम करेगी, हम सभी विधायकों और नेताओं से अपील करते हैं कि विधायक दल की बैठक में शामिल हों. सुरजेवाला ने कहा कि कभी-कभी वैचारिक मतभेद उत्पन्न होता है लेकिन इसे अपनी ही सरकार कोकमजोर करनाठीक नहीं. अगर कोई मदभेद है तो सोनिया गांधी और राहुल गांधी की अगुवाई में इसका समाधान निकालेंगे. आगे उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी की ओर दसे हर बार की तरह इस बार भी जांच एजेंसियों को आगे किया जाता है0 इस बार सोमवार की सुबह से ही कांग्रेस के साथियों के घर पर छापेमारी कराकर डराने का काम किया जा रहा है.