राहुल गांधी के बयान पर अमित शाह का पलटवार, कहा-वे पाकिस्तान-चीन को खुश करना चाहते हैं

नई दिल्ली. भारत-चीन बाॅर्डर पर ही संघर्ष नहीं हो रहा बल्कि हिंदुस्तान की सियासी पार्टियों में भी घमासान मचा हुआ है. लद्दाख के गलवान घाटी में चीन से हुई झड़प में 20 भारतीय जवानों की शहादत के बाद कांग्रेस लगातार भाजपा पर हमलावर है. चीन के संघर्ष के बाद कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी लगातार मोदी सरकार को घेरे हुए है. राहुल गांधी एक के बाद एक ट्वीट करके सरकार के लिए मुश्किल खड़ी कर रहे हैं. अब राहुल गांधी के सवालों का जवाब देने के लिए खुद भाजपा के पूर्व अध्यक्ष और गृहमंत्री अमित शाह आए हैं. अमित शाह ने कहा कि पार्लियामेंट होनी, चर्चा करनी है तो आएं, करेंगे 1962 से आज तक दो-दो हाथ-हाथ हो जाए. एस समाचार एजेंसी के साथ इंटरव्यू में अमित शाह ने कहा कि चर्चा से कोई नहीं डरता. मगर जब देश के जवान संघर्ष कर रहे हों, सरकार स्टैंड लेकर ठीक कदम उठा रही है, उस वक्त पाकिस्तान और चीन को खुश हो इस प्रकार के बयान ठीक नहीं हैं. उन्होेंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में हम कोरोना से जंग जीतने जा रहे हैं. हमारी सरकार ने कोरोना के खिलाफ अच्छी लड़ाई है. मैं राहुल गांधी को सलाह नहीं दे सकता. यह उनकी पार्टी के नेताओं का काम है. कुछ लोग वक्रदृष्टा हैं जो सही चीजों में भी गलत देखते हैं. भारत ने कोरोना को हराने के लिए बेहतर इंतजाम किए हैं यही कारण है हमारे आंकड़े दुनिया की तुलना में बेहतर हैं.अमित शाह ने दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसौदिया के बयान पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी जिसमें मनीष सिसौदिा ने कहा था कि 31 जुलाई तक दिल्ली में साढ़े पांच लाख कोरोना के मरीज होंगे. उन्होंने कहा कि उनके इस बयान से दिल्ली की जनता में भय व्याप्त हो गया है. मैं कहता हूं के दिल्ली के डिप्टी सीएम के बयान वाली स्थिति दिल्ली में नहीं आएगी. कोरोना को लेकर मैंने खुद बैठक की है. केजरीवाल को लूप में रखकर हरियाणा और उत्तर प्रदेश के मुख्समंत्रियों के साथ बैठक की जाएगी. एनसीआर के लिए रणनीति बनाई जाएगी. टेस्टिंग बढ़ाने पर जोर दिया जाएगा.