मौत के बाद भी कन्फ्यूजन, एम्स ट्रामा सेंटर में बदल गईं दो महिलाओं की डेड बॉडी
नई दिल्ली. देश में कोरोना वायरस महामारी का प्रकोप लगातार बढ़ता ही जा रहा है. कोरोना वायरस से लोगों के मरने की संख्या देश में दिन प्रतिदिन बढ़ रही है. लगभग 15 हजार से ज्यादा लोगों की अब तक मौत हो चुकी है. इसी बीच दिल्ली के एम्स ट्रॉमा सेंटर से एक लापरवाही की खबर सामने आई है.
[caption id="attachment_3961" align="alignnone" width="875"] शव बदले जाने के संबंध मेैं लिखा गया पत्र[/caption]
इस खबर के अनुसार एम्स ट्रॉमा सेन्टर से दो महिलाओं की डेड बॉडी को आपस में बदल दिया गया, जो कि अलग अलग समुदाय से थीं. इनमें से एक महिला मुस्लिम समुदाय से थी जबकि दूसरी हिंदू थी दोनों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी. इसमें सबसे बड़ी लापरवाही ये देखने को मिली कि हिंदू महिला को दफनाने के लिए पंजाबी बाग भेज दिया गया, जबकि मुस्लिम महिला के शव को जलाने के लिए भेज दिया गया. इस खबर की सूचना खुद दिल्ली प्रदेश सरकार में मंत्री सोमनाथ भारती ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करके दी है.