Lockdown इफेक्ट: CBSE के बाद अब NIOS ने भी रद्द की जुलाई में होने वाली परीक्षाएं
नई दिल्ली. सीबीएसई और सीआईएससीई के बाद अब एनआईओएस ने भी अपनी परीक्षाएं रद्द कर दी हैं. पहले यह परीक्षाएं मार्च में और उसके बाद जुलाई में होनी थी. लेकिन कोरोना और लॉकडाउन को देखते हुए इस परीक्षा को भी रद्द कर दिया है. परीक्षा नहीं भी हुई एनआईओएस की ओर से इस संबंध में एक नोटिस भी जारी किया गया है. नंबर देने के लिए यह तरीका अपनाएगा एनआईओएस नोटिस जारी करते हुए एनआईओएस ने असेसमेंट स्कीम का उल्लेख किया गया है. इसके मुताबिक, पहले चार विषयों में पास हो चुके छात्रों के उन तीन विषयों का ऐवरेज निकाला जाएगा, जिसमें उनका प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है. फिर उसके आधार पर छात्रों का मूल्यांन किया जाएगा. तरह परीक्षा में बैठने का मौका भी देगा एनआईओएस ऐसे छात्रों को स्थिति अनुकूल होने पर अगले पब्लिक एग्जाम या ऑन डिमांड एग्जाम में बैठने का मौका मिलेगा. लेकिन यह मौका एक ही बार मिलेगा. फिर इस एग्जाम में छात्रों का जो नंबर आएगा, उसे ही फाइनल माना जाएगा. सीबीएसई और सीआईएससीई की परीक्षा भी हो चुकी है रद्द देश भर में कोरोनावायरस संक्रमण की गंभीर स्थिति की वजह से इससे पहले सीबीएसई और सीआईएससीई की परीक्षाएं भी रद्द हो चुकी हैं. सीबीएसई की 10वीं की परीक्षा दिल्ली के कुछ भाग में होनी थी, वहीं 12वीं की परीक्षा पूरे देश में होनी थी. परीक्षा 1 से 15 जुलाई के बीच निर्धारित थी. सीआईएससीई ने भी 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं रद्द कर दी थीं. सीआईएससीई ने मूल्यांकन के लिए एक फॉर्म्युला अपनाया था. आज सीआईएससीई ने 10वीं और 12वीं क्लास का रिजल्ट जारी कर दिया है.