दिल्ली एनसीआर में भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 4.7 थी तीव्रता, गुरुग्राम के पास था केंद्र
नई दिल्ली. शुक्रवार शाम 7 बजे दिल्ली और आसपास के इलाकों में भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए हैं. नेशनल सेंटर ऑफ सिस्मोलोजी के अनुसार, भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.7 मापी गई है जबकि इसका केंद्र गुरुग्राम से 60 किलोमीटर दूर राजस्थान के इलाके में बताया जा रहा है. यह भूकंप जमीन से 35 किलोमीटर गहराई में आया था जिसके चलते दिल्ली एनसीआर समेत कई इलाकों में कुछ सेकंडों तक लगातार भूकंप के झटके महूसस किए गए. नेशनल सेंटर ऑफ सिस्मोलोजी ने इसकी तीव्रता को देखते हुए इसे यैलो श्रेणी में रखा है. यैलो श्रेणी में आने वाले भूकंप का प्रभाव क्षेत्र 71 से 150 किलोमीटर के बीच होता है. गौरतलब है कि बीते कुछ दिनों से दिल्ली एनसीआर और उसके आसपास के इलाकों में हल्के भूकंप की कई सारी घटनाएं देखने को मिली हैं. अप्रैल से लेकर अब तक दिल्ली एनसीआर में छोटी-छोटी तीव्रता के दर्जन भर से अधिक भूकंप आ चुके हैं. भूकंप की आशंका की नजर से देखें तो दिल्ली एनसीआर इस लिहाज से सिस्मिक जोन 4 में आता है जो अति संवेदनशील माना जाता है. बीते दिनों जितने भी भूकंप आए उसमें शुक्रावर का भूकंप सर्वाधिक तीव्रता का रहा. दिल्ली में धनी आबादी होने के कारण जान माल का नुकसान होने की आशंका ज्यादा बताई जाती है. हालांकि कुछ एक्सपर्ट्स का मानना है कि छोटे-छोटे भूकंप आने से किसी बड़े भूकंप की आशंका कम हो जाती है हालांकि एक्सपर्ट्स इस पर एक राय नजर नहीं आते हैं.