फरीदाबाद में एसटीएफ का निशाना बनने से ऐसे बच गया गैंगस्टर विकास दुबे

लखनऊ. कानपुर शूटआउट के बाद से भागा-भागा फिर रहा विकास दुबे यूपी एसटीएफ के हाथ आते-आते रह गया. एसटीएफ ने विकास को फरीदाबाद, हरियाणा में घेरने की पूरी तैयारी कर ली थी. विकास के एक होटल में छिपे होने की जानकारी मिली थी. लेकिन मुख्य आरोपी विकास दुबे एसटीएफ के हाथ से निकल गया. कानपुर हत्याकांड को अंजाम देने के बाद से ही वो फरार है. विकास फरीदाबाद में एक होटल में कमरा लेने पहुंचा. लेकिन डाक्यूमेंट्स नहीं होने की वजह से उसे कमरा नहीं मिला. जानकारी मिलते ही एसटीएफ होटल पहुंची, लेकिन तब तक वह वहां से निकल चुका था. यूपी एसटीएफ ने फरीदाबाद में उसके दो करीबियों को हिरासत में लिया है और उससे पूछताछ कर रही है. एसटीएफ को आशंका है कि विकास दुबे कोर्ट में सरेंडर करने की फिराक में हैं. फ़िलहाल कुछ ही देर में एसटीएफ इस बारे में प्रेस कांफ्रेंस करेगी. तो क्या राइट हैंड अमर दुबे भी विकास के साथ था जानकारी के मुताबिक विकास दुबे का करीबी अमर दुबे भी उसके साथ फरीदाबाद में ही था. लेकिन एसटीएफ के दबाव में उसे वहां से भागना पड़ा. वह हमीरपुर के मौदहा स्थित अपने रिश्तेदार के यहां छिपने जा रहा था. लेकिन एसटीएफ ने विकास दुबे के सभी करीबियों और रिश्तेदारों के यहां नजर बना रखी थी. जब पुलिस और एसटीएफ ने उसे घेरा तो उसने तमंचे से फायरिंग शुरू कर दी. जिसके बाद जवाबी फायरिंग में वह ढेर हो गया. मुठभेड़ में इंस्पेक्टर मौदहा, मनोज शुक्ला और एक एसटीएफ का सिपाही भी गोली लगने से घायल हुए हैं. आखिरी लोकेशन फरीदाबाद में मिली है विकास दुबे की उधर मुख्य आरोपी विकास दुबे लगातार फरार चल रहा है. उसे भी अपने एनकाउंटर का शक है. बताया जा रहा है कि वह अपने वकीलों के माध्यम से कोर्ट में सरेंडर करने की फ़िराक में है. उसकी लास्ट लोकेशन फरीदाबाद में मिली थी, जब वह एक होटल में रुकने के लिए कमरा लेने पहुंचा. लेकिन जब तक पुलिस पहुंचती, वह चला गया था. अब फरीदाबाद से उसके दो करीबियों को एसटीएफ ने हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. पुलिस को शक है कि वह हरियाणा या दिल्ली के कोर्ट में सरेंडर करने की कोशिश में है.