विकास दुबे को ले जा रही गाड़ी पलटी, भागने की कोशिश में पुलिस ने मारी गोली, मौत
कानपुर. कानपुर शूटआउट के मुख्य आरोपी विकास दुबे को यूपी पुलिस मध्य प्रदेश से कानपुर ला रही थी. इसी दौरान खराब मौसम के चलते पुलिस की गाड़ी पलट गई. इसी गाड़ी में विकास दुबे बैठा हुआ था. पुलिस का कहना है कि गाड़ी पलटते ही विकास दुबे ने भागने की कोशिश की. इसी दौरान विकास को रोकने के लिए पुलिस ने गोली चला दी. जिसमें उसकी मौत हो गई. उसे अस्पताल ले जाया गया है. एसटीएफ की पिस्टल छीनने की भी हुई कोशिश पता चला है कि गाड़ी पलटने के बाद घायल एसटीएफ के पुलिसकर्मियों की पिस्टल छीन कर विकास दुबे ने भागने की कोशिश की. इस दौरान साथ में वाहन चल रहे थे, उसमें पुलिस टीम ने विकास दुबे पर जवाबी फायरिंग की. सूत्रों के अनुसार विकास दुबे गंभीर रूप से घायल हुआ है. उसे अस्पताल ले जाया गया है. जहां पर डाॅक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस सूत्रों के अनुसार खराब मौसम के कारण गाड़ी पलटी और उसके बाद ये घटना हुई. पता चला है कि गाड़ी में विकास बीच में बैठा था, उसके अगल-बगल में कमांडो बैठे थे. यह भी पढ़ें- विकास दुबे की गिरफ्तारी के बाद अब कौन बनेगा लखपति, फूल वाला या सिक्योरिटी गॉर्ड देखें तस्वीरों में, कैसे उज्जैन में गिरफ्तार हुआ 8 पुलिसवालों का हत्यारा विकास दुबे कानपुर पुलिस हत्याकांडः क्या विकास दुबे बीहड़ में छोड़ गया एके-47, इंसास रायफल