कानपुर एनकाउंटर: भगोड़े विकास दुबे का नौकर गिरफ्तार, कहा- पुलिस ने ही दी थी दबिश और रेड की सूचना
कानपुर. उत्तर प्रदेश के कानपुर में पुलिसकर्मियों की हत्या मामले में आरोपी विकास दुबे के नौकर दयाशंकर अग्निहोत्री को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. एनकाउंटर में घायल दयाशंकर ने बड़ा खुलासा किया है. दयाशंकर के मुताबिक पुलिस ने ही विकास दुबे को पुलिस टीम की दबिश और रेड की सूचना दी थी. सूचना मिलने के बाद विकास दुबे ने अपने हथियारबंद साथियों को बुलवाया था. दयाशंकर ने बताया कि विकास दुबे ने उससे बंदूक छीन कर खुद पुलिस टीम पर फायरिंग की थी.
इस बीच उत्तर प्रदेश पुलिस ने फरार हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे की गिरफ्तारी पर इनाम की राशि को 50 हजार रुपये से बढ़ाकर एक लाख रुपये कर दिया है.He(Vikas Dubey) received a phone call from police station before the police came to arrest him. Following this, he called around 25-30 ppl. He fired bullets on police personnel. I was locked inside the house at the time of encounter therefore saw nothing: Daya Shankar Agnihotri pic.twitter.com/TStRY1fz8B
— ANI UP (@ANINewsUP) July 5, 2020
बता दें कि गुरुवार देर रात पुलिस की टीम विकास दुबे की गिरफ्तारी की लिए बिकरू गांव गई थी. लेकिन पुलिसबल के उसके घर के पास पहुंचने से पहले घात लगाकर किए गए हमले में एक डीएसपी, एक सीओ समेत आठ पुलिसकर्मी शहीद हो गए. जबकि सात गंभीर रूप से जख्मी हो गए. घायल जवानों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. इतनी बड़ी वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी पुलिस की एके 47, इंसास रायफल, ग्लॉक पिस्टल और 99 एमएम पिस्टल लूटकर फरार हो गए. पुलिस की 100 टीमें विकास दुबे की जोर-शोर से तलाश कर रही हैं. एसटीएफ उसे दबोचने के लिए लगातार छापेमारी कर रही है.Uttar Pradesh police increases prize money from Rs 50,000 to Rs 1 lakh on the arrest of history-sheeter Vikas Dubey, the main accused in Kanpur encounter case.
— ANI UP (@ANINewsUP) July 5, 2020