कानपुर एनकाउंटर: भगोड़े विकास दुबे का नौकर गिरफ्तार, कहा- पुलिस ने ही दी थी दबिश और रेड की सूचना

कानपुर. उत्तर प्रदेश के कानपुर में पुलिसकर्मियों की हत्या मामले में आरोपी विकास दुबे के नौकर दयाशंकर अग्निहोत्री को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. एनकाउंटर में घायल दयाशंकर ने बड़ा खुलासा किया है. दयाशंकर के मुताबिक पुलिस ने ही विकास दुबे को पुलिस टीम की दबिश और रेड की सूचना दी थी. सूचना मिलने के बाद विकास दुबे ने अपने हथियारबंद साथियों को बुलवाया था. दयाशंकर ने बताया कि विकास दुबे ने उससे बंदूक छीन कर खुद पुलिस टीम पर फायरिंग की थी.

इस बीच उत्तर प्रदेश पुलिस ने फरार हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे की गिरफ्तारी पर इनाम की राशि को 50 हजार रुपये से बढ़ाकर एक लाख रुपये कर दिया है. बता दें कि गुरुवार देर रात पुलिस की टीम विकास दुबे की गिरफ्तारी की लिए बिकरू गांव गई थी. लेकिन पुलिसबल के उसके घर के पास पहुंचने से पहले घात लगाकर किए गए हमले में एक डीएसपी, एक सीओ समेत आठ पुलिसकर्मी शहीद हो गए. जबकि सात गंभीर रूप से जख्मी हो गए. घायल जवानों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. इतनी बड़ी वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी पुलिस की एके 47, इंसास रायफल, ग्लॉक पिस्टल और 99 एमएम पिस्टल लूटकर फरार हो गए. पुलिस की 100 टीमें विकास दुबे की जोर-शोर से तलाश कर रही हैं. एसटीएफ उसे दबोचने के लिए लगातार छापेमारी कर रही है.