lockdown : लाॅकडाउन में यूपी रोडवेज बसों के भी पहिए थमे, इतने दिन नहीं चलेंगी बसें
लखनऊ.देश में कोरोना मरीजों की संख्या आठ लाख से अधिक हो गई है. ऐसे में सरकारों को कुछ सूझ नहीं रहा कि वे क्या करें और क्यों न करे. लाॅकडाउन ही एक रास्ता नजर आता है. उत्तर प्रदेश सरकार ने तीन दिन का लाॅकडाउन लगा भी दिया है. शुक्रवार की रात दस बजे से सोमवार की सुबह पांच बजे तक सिर्फ अतिआवश्यक सेवाओं को छोड़कर बाकी सबकुछ बंद रहेगा. इसी क्रम में उत्तर प्रदेश परिवहन निगम ने भी बसों के संचालन पर रोक लगा दी है. लाॅकडाउन की समाप्ति पर ही बसों का संचालन होगा. कोरोना संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए योगी सरकारने उत्तर प्रदेश में तीन दिन तक लाॅकडाउन लगाने का एलान किया है. शुक्रवार की रात दस बजे से इसे प्रभावी कर दिया. रात से ही हर जिले में पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी सड़कों पर गश्त करते नजर आए. सभी को सलाह दी कि कोई भी अनावश्यक सड़कों पर न घूमें. अगर बिना वजह कोई मिला तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी. सरकारी गाइडन लाइन को मानते हुए उत्तर प्रदेश परिवहन निगम ने भी बसों के संचालन पर शुक्रवार की रात दस बजे से सोमवार की सुबह तक बसों न चलाने का फैसला लिया. निगम ने प्रदेश के सभी जिलों के आरएम और एआरएम को निर्देश दिए हैं जो बसें जिस डिपो में बस खड़ी है उसे वहीं खड़ा रहने दें. अगले आदेश तक बसों का संचालन प्रभावित रहेगा. जब संचालन किया जाएगा तो केंद्र और प्रदेश सरकार की गाइडलाइंस के हिसाब से ही बसें चलेंगी. यानी बसों में तीस फीसदी यात्रियों को ही लेकर बसें चलेंगी.