जुलाई में आएंगे बीएड के प्रवेशपत्र, हर केन्द्र पर होगा सैनिटाइजेशन प्रभारी

लखनऊ. प्रदेश के बीएड कॉलेजों में प्रवेश के लिए 29 जुलाई को प्रस्तावित प्रवेश परीक्षा के लिए जुलाई के तीसरे सप्ताह में प्रवेश पत्र जारी किए जाएंगे. आयोजन समिति का कहना है कि 15-16 जुलाई तक अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र उपलब्ध करा दिए जाएंगे. कोरोना संक्रमण को देखते हुए इस बार प्रवेश पत्र में भी काफी बदलाव किए गए हैं. [caption id="attachment_1094" align="alignnone" width="300"] फाइल फोटो[/caption] हर केन्द्र पर होगा सैनिटाइजेशन प्रभारी राज्य समन्वयक प्रो. अमिता बाजपेई ने बताया कि कोरोना संक्रमण के मद्देनजर इस बार प्रवेश परीक्षा को लेकर कई बदलाव किए गए हैं. केन्द्र स्तर सभी केंद्रों पर एक सैनिटाइजेशन प्रभारी तैनात किया गया है. परीक्षा केन्द्रों का पूरी तरह सैनिटाइजेशन कराने की जिम्मेदारी इस प्रकार को होगी- प्रवेश पत्र में कोरोना से बचाव सम्बंधी सभी दिशा निर्देश दिए जाएंगे केन्द्रों पर अभ्यर्थियों व स्टाफ के लिए मास्क आना अनिवार्य होगा हर केन्द्र पर सभी का तापमान मापने की व्यवस्था होगी