बोलेरो गाड़ी से पूरा ATM उखाड़ लेने वाले दो बदमाश गिरफ्तार, हैरान करने वाला है अपराध का तरीका
सहारनपुर. पुलिस के हाथ ऐसे दो बदमाश लगे हैं जिनकी एटीएम चोरी के मामलों में कई राज्यों को तलाश है. एटीएम चोरी के इनके तरीके चौंकाने वाले हैं. सहारनपुर पुलिस को एक चैकिंग के दौरान एक महिन्द्रा पिकअप गाड़ी आती दिखाई दी. पुलिस उसे रुकने का इशारा किया लेकिन गाड़ी का ड्राइवर तेजी से गाड़ी को मोड़ने लगा. पुलिस ने गाड़ी घेर ली. खुद को घिरा देख बदमाशों ने पुलिस टीम फायर कर दिया जवाब कार्रवाई में 2 बदमाश पकड़ लिए गए जबकि बाकी बदमाश भागने में कामयाब रहे. पुलिस ने जब इनसे पूछताछ की तो इनसे कई हैरान करने वाली जानकारी मिली. खास तौर से ये वारदात किस तरह अंजाम देते थे. इन्होंने बताया कि रात में हथियारों से लैस होकर सुनसान एटीएम के पास रेकी कर उनको उखाड़कर ले जाते थे. एटीएम उखाड़ने के लिए ये बदमाश बोलेरो पिकअप गाड़ी का इस्तेमाल करते थे. ये एटीएम में रस्सा डालकर उखाड़ लेते थे और किसी सुनसान जगह पर छैनी, हथौड़ों, कटर आदि उपकरणों से एटीएम को तोड़कर एटीएम से रुपयों को निकालकर आपस में बांट लेते थे. यह गैंग गंगोह थाना क्षेत्र का रहने वाला है. एटीएम चोरी कर पैसे निकालने के बाद वो एटीएम को तोड़कर यमुना नदी के आस-पास छुपा देते थे. घटना के दौरान एटीएम मशीन के पास लगे सीसीटीवी कैमरों को यह गैंग तोड़ देता था ताकि इनकी पहचान न हो सके. यह गैंग इस तरह की घटनाओं के दौरान अगर पुलिस मौके पर आ जाती थी तो पुलिस पर फायरिंग कर भाग जाते थे. ये अपने काम करने के तरीके और अपनी बोलेरी गाड़ी के लगातार इस्तेमाल के चलते पुलिस की नजरों में आ गए. उक्त गैंग के द्वारा घटित घटनाओं से सम्बन्धित सीसीटीवी फुटेजों से बदमाशों एवं महिन्द्रा बोलेरो पिकअप की पहचान की गई और इन पर कार्रवाई की. कई राज्यों में की एटीएम चोरी की वारदात ये बदमाश शातिर अपराधी हैं, जिनके कब्जे से एटीएम चोरी के 2,09,000 रुपये नगद व एक तमंचा, एक जिन्दा कारतूस व एक महिन्द्रा पिकअप बोलेरो बरामद हुई. गिरफ्तार अभियुक्त को थाने पर लाकर विस्तृत पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि हमने चोरी के एटीएम व रुपये यमुना नदी के पास खेत में छिपा रखे हैं. उनकी निशादेही पर 2 एटीएम मशीन व मशीन के पार्ट्स व एक पन्नी में नगद 3,70,000 रुपये बरामद हुए. इन बदमाशों के खिलाफ कई राज्यों में आपराधिक मामले दर्ज हैं जिनके आपराधिक इतिहास की जानकारी संबंधित राज्यों से की जा रही है. यह गैंग हरियाणा, पंजाब, उत्तराखण्ड, उत्तर प्रदेश, दिल्ली (राज्य) में काफी दिनों से सक्रिय होकर कई घटनाओं को अंजाम दे चुका है. पूर्व में जिला कैथल, हरियाणा में भी इन बदमाशों की पुलिस से मुठभेड़ हो चुकी है जिसके सम्बन्ध में कैथल में मामला दर्ज हैं. दोनों बदमाशों पर थाना सरसावा में 25000-25000 रुपये का ईनाम घोषित किया हुआ है। पकड़े गए बदमाशों के नाम इकराम पुत्र इस्लाम उर्फ गुड़फोड़ निवासी बैगी नाजर, थाना गंगोह सहारनपुर व जाबिर पुत्र खालिद उर्फ सोल्लू निवासी शाहपुर थाना गंगोह सहारनपुर हैं.