UP PCS के इंटरव्यू की दो तारीखों में हुआ बदलाव, अब इस दिन होंगे इंटरव्यू...
इलाहबाद. उत्तर प्रदेश में तीन दिन के लिए लगाए गए लॉकडाउन का असर पीसीएस 2018 (यूपी पीसीएस 2018) के इंटरव्यू क्रार्यक्रम पर भी पड़ा है. यूपी लोक सेवा आयोग ने इंटरव्यू कार्यक्रम की दो तारीखों में मामूली सा बदलाव किया है. लॉकडाउन के चलते उम्मीदवारों को एक शहर से दूसरे शहर आने-जाने में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. इसी के चलते बदलाव का कदम उठाया गया है. बाकी किसी भी तारीख में कोई बदलाव नहीं किया गया है. 13 जुलाई को होने वाला इंटरव्यू 10 अगस्त और 14 जुलाई को होने वाला इंटरव्यू 11 अगस्त को आयोजित होगा. इंटरव्यू का बाकी कार्यक्रम उसी तरह चलेगा जैसा पहले घोषित किया गया है. 2670 उम्मीदवारों का होना है इंटरव्यू पीसीएस मेंस परीक्षा का रिजल्ट 23 जून को घोषित हुआ था. 984 पदों के सापेक्ष इंटरव्यू के लिए 2670 अभ्यर्थी चुने गए हैं. ये एग्जाम 18 से 22 अक्टूबर 2019 तक प्रयागराज और लखनऊ के परीक्षा केंद्रों पर कराए गए थी. पीसीएस मेंस परीक्षा में 16738 अभ्यर्थी शामिल हुए थे. इससे पहले यूपी पीसीएस से जुड़ी बड़ी खबर मई के आखिर में आई थी. यूपी पीसीएस-2018 की मेंस की परीक्षाओं को स्थगित कर दिया था. ये परीक्षाएं 17 से 21 जून तक होनी थीं. परीक्षाएं क्यों टाली गईं थी, कमीशन के पास इसका कोई जवाब नहीं था. वैसे ज़्यादातर अभ्यर्थियों ने पीसीएस की मुख्य परीक्षाएं टाले जाने के फैसले का स्वागत किया था. यह इंटरव्यू कार्यक्रम घोषित किया था आयोग ने यूपीपीसीएस 2018 का इंटरव्यू 13 जुलाई से दो सत्रों में आयोजित किया जाएगा. पहला सत्र सुबह 9 बजे से और दूसरा सत्र दिन में 12 बजे से होगा शुरू. आयोग की वेबसाइट पर पीसीएस मेंस 2018 में सफल अभ्यर्थियों के रोल नंबर और इंटरव्यू कार्यक्रम अपलोड कर दिया गया है. 13 जुलाई से 7 अगस्त तक चलेगा इंटरव्यू. कुछ कारणों के चलते एक से 3 अगस्त तक यानि 3 दिन इंटरव्यू नहीं होंगे. 13 जुलाई से 31 जुलाई तक बिना किसी अवकाश के इंटरव्यू होंगे. रविवार को भी इंटरव्यू लिए जाएंगे. 984 पदों के लिए 2669 अभ्यर्थी इंटरव्यू में शामिल होंगे. यह इंटरव्यू डिप्टी कलेक्टर के 119 और डिप्टी एसपी के 94 पद के लिए होंगे. कुल मिलाकर 40 प्रकार के 988 पदों के लिए इंटरव्यू होंगे. वहीं जानकारों की मानें तो 10 से 15 अगस्त के बीच पीसीएस 2018 का अंतिम परिणाम घोषित हो सकता है.