सुप्रीम कोर्ट आज सुना सकती है 69000 सहायक शिक्षकों की भर्ती से जुड़े मामले में फैसला
लखनऊ. यूपी के 69000 सहायक शिक्षकों की भर्ती से जुड़ा एक मामला सुप्रीम कोर्ट में सुना जा रहा है. आज भी इस मामले पर कोर्ट में सुनवाई है. संभावना यह भी है कि आज इस मामले पर कोर्ट अपना फैसला भी सुना सकती है. हालांकि पिछली सुनवाई में शिक्षकों को कोई राहत नहीं मिली थी. गौरतलब रहे कि इस मामले में ज़िले का आवंटन हो चुका है और शिक्षक नियुक्ति के इंतज़ार में हैं. शिक्षक भर्ती में ऐसे उठा था विवाद यूपी बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक स्कूलों में 69000 सहायक अध्यापकों की भर्ती होनी थी. लेकिन भर्ती प्रक्रिया शुरु होते ही यह विवादों के घेरे में आ गई. भर्ती कटऑफ अंक को लेकर मामला हाईकोर्ट चला गया. लंबे वक्त तक भर्ती प्रक्रिया हाईकोर्ट में फंसी रही. जब इस मामले में कोई राहत मिली तो फिर प्रश्नों के जवाब को लेकर ऐन वक्त पर काउंसिलिंग रोक दी गई. शिक्षामित्रों के चयन को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने 37339 पद भरने पर रोक लगा रखी है. हाईकोर्ट से सुप्रीम कोर्ट ऐसे पहुंचा मामला हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ ने तीन जून को लिखित परीक्षा में पूछे गए 142 प्रश्नों का यूजीसी के विशेषज्ञों से परीक्षण कराने का आदेश दिया था. उस पर 12 जून को दो जजों की पीठ ने रोक लगाकर प्रश्नों के विवाद का अंत कर दिया है. लेकिन, नौ जून को शीर्ष कोर्ट के आदेश की वजह से यह भर्ती अधर में है. सुप्रीम कोर्ट में अभ्यर्थियों ने दो जजों की पीठ के आदेश को चुनौती देने के लिए कई याचिकाएं दाखिल की थीं. यूपी सरकार ने कोर्ट में यह रखी है बात गौरतलब हो कि प्रदेश सरकार ने हाई कोर्ट का 12 जून का आदेश आने के बाद शीर्ष कोर्ट में मॉडिफिकेशन याचिका दाखिल करके सुनवाई का अनुरोध किया था, सरकार का कहना था कि नौ जून का आदेश उसे बिना सुने किया गया है. इसकी सुनवाई पहले 14 जुलाई को होनी थी लेकिन, सुप्रीम कोर्ट ने उसे एक दिन और आगे बढ़ाकर 15 जुलाई कर दिया है. इसका फैसला आने के बाद काउंसिलिंग कराकर नियुक्तियां होंगी.