विकास दुबे के घर से बरामद एम्बेसडर कार का खुला राज़, यह व्यक्ति है कारों का मालिक
लखनऊ. कानपुर शूटआउट 8 पुलिसकर्मियों की हत्या के आरोपी विकास दुबे के घर से बरामद 2 एम्बेसडर कार का राज़ खुल गया है. कारों का मालिक विकास दुबे या उसका भाई नहीं है. यह दोनों कार रायबरेली रोड के रहने वाले विनीत की हैं. आरोप है कि दोनों कार हड़पी गईं थी. कार वापस मांगने पर विनीत को जान से मारने की धमकी दी जा रही थी. इस मामले में लखनऊ के कृष्णानगर थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है. विकास दुबे और उसके भाई के खिलाफ धोखाधड़ी और रंगदारी वसूली के मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है. कार पर लगा है सरकारी स्टिकर विकास दुबे और उसके भाई ने विनीत पांडे से दो एम्बेसडर कार हड़पी थी. कार वापस मांगने पर जान से मारने की धमकी दी थी. कार पर लगा सरकारी नंबर का स्टिकर लगा था. सूत्रों के मुताबिक हड़पे गए दोनों वाहनों को वह गवर्नर हाउस की कार बताता था. अब विनीत पांडेय की तहरीर पर धोखाधड़ी, रंगदारी की धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है. गौरतलब है कि विकास दुबे के दो मकानों को भी ढहाने की तैयारी है. कृष्णानगर स्थित दोनों मकानों में गड़बड़ी पाई गई है. पुलिस के बाद अब खंगाले जा रहे सियासी मददगार कानपुर के चौबेपुर थाना में आठ पुलिसकर्मियों की शहादत का जिम्मेदार विकास दुबे 72 घंटे से ज़्यादा बीतने के बाद भी अब तक फ़रार है. विकास के मामले में यूपी पुलिस के हाथ खाली हैं. विकास के दो रिश्तेदारों को मारने और उसके एक गुर्गे को हिरासत में लेने के अलावा पुलिस के हाथ कुछ और नहीं लगा है. पुलिस को शक है कि विकास दुबे को सियासी मदद मिली हो. लिहाजा विकास के सियासी आकाओं पर भी पुलिस की नज़र है. बता दें नेताओं के साथ विकास की तस्वीरें सोशल मीडिया पर अभी भी खूब वायरल हो रही हैं.