प्यार की अजीबो-गरीब दास्तान पंचायत ने प्रेमी युगल को निकाह का फरमान सुनाया, तो युवक फरार

मेरठ. मेरठ के लिसाड़ी गेट के लक्खीपुरा में प्यार मे धोखा देने का एक अजीब मामला सामने आया है. जब गांव के पंचायत में एक प्रेमी युगल को निकाह का फरमान सुनाया गया, तो युवक फरार हो गया. गांव वालों के मुताबिक 3 साल से युवक और युवती के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था. अचानक से दोनों के बीच कुछ विवाद हुआ और रिश्ता टूट गया. यह बात प्रेमिका को नागवार गुजरी, तो उसने अपने परिजनों को इस बात के बारे में बताया. प्रेमिका का आरोप है कि उसके प्रेमी ने निकाह करने का आश्वासन देते हुए, उससे 3 साल तक नाजायज संबंध बनाता रहा. लेकिन अब वह निकाह ना करने पर अड़ गया है. जब युवती के परिजनों ने यह बात रिश्तेदारों को बताई तो मामले में गांव के बुजुर्गों ने हस्तक्षेप करते हुए दोनों पक्षों को बुलाया और निकाह का फरमान सुनाया. युवक के परिजन इस निकाह के लिए राजी हो गए. लेकिन युवक राजी नहीं हुआ और घर से भाग गया. गांव वालों के मुताबिक जैसे ही युवक ने युवती से निकाह की बात सुनी वह घर से फरार हो गया. युवती ने थाने में तहरीर दी. एसओ लिसाड़ी गेट ने कहा कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है.