कानपुर शूटआउट में लूटी गई पुलिस की AK-47 विकास के ज़मींदोज हुए घर से बरामद

कानपुर. कानपुर शूटआउट में लूटी गई पुलिस की AK-47 और इंसास रायफल बरामद कर ली गई है. रायफल के साथ कारतूस भी बरामद हुए हैं. खास बात यह है कि एके-47 रायफल पुलिस ने गैंगस्टर विकास दुबे के उसी घर से बरामद की है, जिसे पुलिस ने ज़मीदोज कर दिया था. जिस घर पर बुलडोजर चलवाया था. 17 जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए हैं. वहीं इंसास रायफल एक अन्य आरोपी शशिकांत की के घर से बरामद हुई है. 20 कारतूस भी पुलिस को मिले हैं. शशिकांत को पुलिस ने चौबेपुर से एक दिन पहले ही गिरफ्तार किया है. उसी की निशानदेही पर पुलिस ने दोनों हथियार बरामद किए हैं. आरोपी का कहना है कि विकास ने ही उसे यह हथियार छिपाने के लिए दिए थे. शशिकांत पर 50 हज़ार रुपये का इनाम घोषित किया गया था. यह जानकारी कानपुर पहुंचे एडीजी लॉ एण्ड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान दी है. गौरतलब है कि कुछ ही दिन पहले कानपुर में विकास दुबे के चौबेपुर स्थित घर दबिश देने गई पुलिस पार्टी प विकास दुबे ने अपने गुर्गों के साथ मिलकर हमला कर दिया था. इस हमले में सीओ समेत 8 पुलिसकर्मी शहीद हो गए. बाद में विकास दुबे ने उज्जैन जाकर खुद को अरेस्ट करवा लिया. विकास को उज्जैन से कानपुर लाते वक्त एसटीएफ की गाड़ी पलट गई जिसमें मौजूद विकास दुबे ने भागने की कोशिश की जिसमें वो मारा गया.