अब अस्पताल जाने की जरूरत नहीं, मरीजों को फोन पर मिलेगी ओपीडी की सुविधा

लखनऊ. राज्य स्वशासी चिकित्सा महाविद्यालय में टेलिफोनिक ओपीडी की सुविधा 2 मई से चालू है जिसमें 11 विशेषज्ञ सर्दी खांसी जुकाम बुखार इत्यादि के के लिए डाॅक्टरों की तैनात किए गए हैं। सर्जरी ऑपरेशन से संबंधित 9389801603 व बाल रोग से संबंधित 9389801604 पर कॉल कर कर दवा ले सकते हैं। स्त्री एवं प्रसूती महिलाओं से संबंधित बीमारियों के लिये 9389801605 व अस्थि रोग विभाग हड्डी से संबंधित 9389801606 पर सम्पर्क कर सकते हैं। वहीं ईएनटी नाक कान गला रोग से संबंधित बीमारी के लिये 9389801607 व नेत्र रोग विभाग आँखों से संबंधित बीमारी के लिये 9389801608 व दंत रोग विभाग दांतो की बीमारी से संबंधित 9389801609 पर व मानसिक रोग विभाग दिमाग की बीमारी के लिये 9389801610 पर कॉल कर दवा ले सकते हैं एवं चर्म रोग विभाग त्वचा से संबंधित बीमारियों के लिये 9389801611 टीवी एवं चेस्ट रोग विभाग टीवी सम्बंधित बीमारी के लिये 9389801612 पर कॉल कर दबा ले सकते हैं। ये सुविधा प्रातः 8 बजे से शाम 4 बजे तक चालू रहेगी साथ जिन मरीजों को ह्रदय यकृत गुर्दे लिवर या जिनकी और समस्या है वे मरीज सम्बंधित डॉक्टर से संपर्क कर अस्पताल में भी आकर अपना इलाज करा सकते हैं। ये सुविधा शासन द्वारा किसी भी रोगी के इलाज में विलम्ब ना हो इसको ध्यान में रखते हुए उपलब्ध करायी गयी हैं।