लखनऊ में दुकान खुलने पर लगेगा ऑड इवेन का फार्मूला, दुकानों पर लगेगा हरे व नारंगी रंग का स्टीकर

लखनऊ. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए लखनऊ जिला प्रशासन ने दुकानों को खोलने को लेकर फैसला लिया है. लखनऊ जिला प्रशासन ने कहा है कि सभी बाजार, व्यवसायिक प्रतिष्ठान सुबह 9:00 बजे से रात 8:00 बजे तक खुलेंगे. साथ ही दुकान खुलने पर ऑड इवेन का फार्मूला लगेगा. इसका मतलब कि दुकानों का अब वर्गीकरण दोगा. लखनऊ प्रशासन के अनुसार इस बार दुकानों का वर्गीकरण हरे और नारंगी रंग से होगा. प्रशासन ने कहा कि अब दुकानों पर हरे व नारंगी रंग का स्टीकर लगाया जायेगा. जिसमें नारंगी रंग की दुकानें सोमवार बुधवार शुक्रवार को खुलेंगी तथा हरे रंग का स्टीकर लगी दुकाने मंगलवार, गुरुवार को खुलेंगी. जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने इस बाबत निर्देश दिए. जिलाधिकारी ने कहा कि यह व्यवस्था आज से लागू होगी. आपको बता दें कि योगी सरकार ने दो दिवसीय यानी की 55 घंटों के लॉकडाउन के बाद प्रदेश में शनिवार और रविवार को हर हफ्ते 55 घंटे का लॉकडाउन लगेगा.