कानपुर गोलीकांड: कायर बदमाशों ने छिपकर किया वार, इन आठ बहादुरों ने दी शहादत
कानुपर. कानुपर में बदमाशों को पकड़ने की गई पुलिस पर फायरिंग कर दी जिसमें सीओ सहित आठ पुलिसकर्मी शहीद हो गए. सनसनीखेज और दिल को दहला देने वाली घटना के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना में शहीद होने वाले पुलिसकर्मियों के परिजनों के प्रति शोक-संवेदना प्रकट की है. साथ ही घटना की पूरी रिपोर्ट तलब करने के साथ ही डीजीपी एचसी अवस्थी से अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बदमाशों ने पुलिस पर छुपकर पीछे से वार किया. अगर आमने-सामने होते तो पुलिस सभी बदमाशों को ढेर कर देती लेकिन पुलिस के पहुंचने की सूचना पर बदमाश घात लगाकर छतों और घरों में बैठ गए. जैसे ही पुलिस पहंची वैसे ही बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी जिसमें सीओ देवेंद्र मिश्रा सहित आठ जवानों की जान चली गई जबकि अभी कई सिपाही जिंदगी-मौत से लड़ रहे हैं.
[caption id="attachment_2611" align="aligncenter" width="875"] मौके पर तैनात पुलिस[/caption]
घटना कानूपुर के चैबेपुर थाना क्षेत्र बिकरू गांव की है. गुरुवार की देर शाम को पुलिस बदमाश विकास दुबे को पकड़ने की गई थी. पुलिस ने शातिर से सरेंडर करने की अपील की लेकिन विकास और उसके साथियों ने अचानक पुलिस पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. अचानक बरसाई गई गोलियों के कारण पुलिस संभल नहीं सकी और गोली एसओ बिठूर, एस दरोगा सहित कई पुलिस के बहादुर सिपाहियों को लगी. इसमें वारदात में सीओ बिल्हौर देवेंद्र मिश्रा और एसओ शिवराजपुर महेश यादव के अलावा छह अन्य पुलिसकर्मी शहीद हो गए.
[caption id="attachment_2646" align="aligncenter" width="121"]
बदमाश विकास दुबे[/caption]
कानपुर मुठभेड़ में शहीद हुए पुलिसकर्मियों के नाम
1.देवेंद्र कुमार मिश्रएसीओ बिल्हौर
2.महेश यादवएएसओ शिवराजपुर
3.अनूप कुमारएचौकी इंचार्ज मंधना
4.नेबूलालए सब इंस्पेक्टर शिवराजपुर
5.सुल्तान सिंह कांस्टेबल थाना चौबेपुर
6.राहुल एकांस्टेबल बिठूर
7.जितेंद्रएकांस्टेबल बिठूर
8.बबलू कांस्टेबल बिठूर