कानपुर गोलीकांड: राहुल गांधी ने ट्वीट कर शहीदों को दी श्रद्धाजंलि, योगी सरकार को भी घेरा

लखनऊ. उत्तर प्रदेश के कानपुर में शहीद हुए पुलिस के जांबाज सिपाहियों को श्रद्धाजंलि देते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट कर यूपी सरकार को घेरा है. राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में लिखा कि यूपी में गुंडाराज का एक और प्रमाण. जब पुलिस सुरक्षित नहीं तो जनता कैसे होगी? मेरी शोक संवेदनाएं मारे गए वीर शहीदों के परिवारजनों के साथ हैं और मैं घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूँ. मालूम हो कि गुरुवार देर शाम कानपुर की बिठूर पुलिस बदमाश विकास दुबे को पकड़ने के लिए चैबेपुर थाना क्षेत्र के बिकरू गांव गई थी. पुलिस ने शातिर से सरेंडर करने की अपील की लेकिन घात लगाकर बैठे विकास और उसके साथियों ने अचानक पुलिस पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. अचानक बरसाई गई गोलियों के कारण पुलिस संभल नहीं सकी और गोली एसओ बिठूर, दरोगा सहित कई पुलिस के बहादुर सिपाहियों को लगी. इस फायरिंग में 8 पुलिसकर्मी शहीद हो गए.