मिशन मोड में UP पुलिस, माफिया डॉन मुख्तार अंसारी के करीबी पर बड़ी कार्रवाई
लखनऊ. विकास दुबे की एनकाउंटर में मौत के बाद यूपी पुलिस और सरकार अपराध जगत की नकेल कसने पर जुट गई है. माफिया मुख्तार अंसारी गिरोह के शातिर शूटर हिस्ट्रीशीटर अपराधिक गैंग डी-5 के सदस्य की पत्नी के विरुद्ध अभियोग दर्ज किया गया है. ये शस्त्र जब्त करने के सिलसिले में है. पुलिस अधीक्षक मऊ श्री अनुराग आर्य के निर्देशन/पर्यवेक्षण में अवैध व फर्जी लाइसेंसी असलहों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत ये कार्रवाई की गई है. बताया जा रहा है कि थाना कोपागंज पुलिस द्वारा शातिर हिस्ट्रीशीटर अपराधी राकेश पाण्डेय उर्फ हनुमान पाण्डेय पुत्र बालदत्त पाण्डेय निवासी लिलारी भरौली थाना कोपागंज मऊ की पत्नी सरोजलता पाण्डेय पर ये कार्रवाई की गई है. सरोजलता ने अनुचित लाभ प्राप्त करने के मकसद से अपने पति राकेश पाण्डेय उर्फ हनुमान पाण्डेय के विरुद्ध दर्ज अभियोगों/तथ्यों को छिपाकर डीबीबीएल गन का लाइसेंस वर्ष 2005 में प्राप्त कर लिया गया था. इसी संबंध में पुलिस ने ये कदम उठाया है. अपराधिक इतिहास राकेश पाण्डेय उर्फ हनुमान पाण्डेय 1. मु0अ0सं0 368/93 धारा 147,148,149,302,307,379 भादवि थाना कोतवाली जनपद लखनऊ. 2. मु0अ0सं0 166/2000 धारा 147,148,149,302,307,379 भादवि थाना कोतवाली जनपद रायबरेली. 3. मु0अ0सं0 140/2000 धारा 4/25 आयुद्ध अधि0 थाना कोतवाली जनपद रायबरेली. 4. मु0अ0सं0 589/05 धारा 147,148,149,302,307 भादवि व 7 सीएलए एक्ट थाना भांवरकोल जनपदगाजीपुर. 5. मु0अ0सं0 1866/09 धारा 147,148,149,302,307 भादवि थाना कोतवाली जनपद मऊ. 6. मु0अ0सं0 47/10 धारा 3(1)गैं0 एक्ट थाना कोतवाली जनपद मऊ. 7. मु0अ0सं0 241/12 धारा 120बी,386 भादवि थाना कोतवाली जनपद मऊ. 8. मु0अ0सं0 312/12 गैंगेस्टर एक्ट थाना कोतवाली जनपद मऊ। 9. मु0अ0सं0 399/10 धारा 147,148,149,302,307,120बी व 34 भादवि थाना दक्षिणटोला जनपद मऊ. 10. मु0अ0सं0 391/10 3(1) गैंगेस्टर एक्ट थाना दक्षिणटोला मऊ. मुख्तार अंसारी के नजदीकी 2 व्यक्तियों के 4 शस्त्र लाइसेंस निलंबित मुख्तार अंसारी गिरोह के नजदीकी हाजी मुख्तार पुत्र हनीफ निवासी बिचलापुरा सरवां थाना सरायलखंसी, मऊ के दो पुत्रों मुख्तार खुर्शीद व जावेद के नाम से दो शस्त्र लाइसेंस थाना सरायलखंसी की रिपोर्ट पर निलंबित किये गये हैं. 03 जुलाई को हाजी मुख्तार उपरोक्त के कब्जे से 55 कारतूस 315 बोर बरामद किया गया व मुकदमा भी दर्ज किया गया था.