योगी सरकार का बड़ा फैसला, देर रात चार जेल अधीक्षकों का किया तबादला
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने कल चार जेल अधीक्षकों का स्थानांतरण कर दिया। प्रदेश सरकार के मुख्य सचिव करुणेश अवस्थी ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इसकी सूचना दी तथा संबंधित अधिकारियों को नई तैनातियों पर तुरंत पद ग्रहण करने का आदेश भी दिया है। प्रदेश की योगी सरकार ने 4 जिलों में लखनऊ के जेल अधीक्षक पीएन पांडेय को को नैनी जेल भेजा, वहीं कानपुर नगर के जेल अधीक्षक आशीष तिवारी को लखनऊ जेल का जेल अधीक्षक बनाया है, तो बाराबंकी के जेल अधीक्षक आर के जायसवाल को कानपुर नगर का जेल अधीक्षक बनाया है तथा हरिबक्श सिंह को नैनी से बाराबंकी भेज दिया गया है।