प्रयागराज के पूर्व एसएसपी IPS सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज की जांच रिपोर्ट आई कोरोना पॉजिटिव
प्रयागराज. उत्तर प्रदेश के प्रयागराज (Prayagraj) के पूर्व एसएसपी (Former SSP) और वर्तमान में प्रतीक्षारत चल रहे आईपीएस सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज (IPS Satyartha Anirudh Pankaj) कोरोना पॉजिटिव (COVID-19 Positive) मिले हैं. कल देर शाम पूर्व एसएसपी का गनर कोरोना पाज़िटिव निकला था. जिसके बाद पूर्व एसएसपी को एसआरएन अस्पताल के सस्पेक्टेड वार्ड में भर्ती किया गया था और उनके सैंपल जांच के लिए लैब भेजे गए थे. अब पता चला है कि सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज की जांच रिपोर्ट कोरोना पाज़िटिव आई है. जांच रिपोर्ट कोरोना पाज़िटिव आने के बाद उन्हें एसआरएन के कोरोना वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है. बता दें इससे पहले कल देर शाम ही शासन ने सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज का तबादला कर उन्हें वेटिंग में डाल दिया था. जांच रिपोर्ट कोरोना पाज़िटिव आने के बाद आज उनके आवास और दफ्तर को सैनेटाइज किया जा रहा है. सोमवार को गनर पाया गया कोरोना पॉजिटिव दरअसल सोमवार को जीआरपी थाने में तैनात 2 कांस्टेबलों की जांच रिपोर्ट कोरोना पाजिटिव आने के बाद प्रयागराज के पूर्व एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज के गनर की जांच रिपोर्ट भी कोरोना पाज़िटिव आई. पूर्व एसएसपी के गनर की देर रात जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने से हड़कम्प मच गया. कोरोना नोडल अधिकारी डॉ ऋषि सहाय ने पूर्व एसएसपी के गनर की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने की पुष्टि कर दी. उन्होंने बताया है कि पूर्व एसएसपी के हाई रिस्क कान्टैक्ट में होने की वजह से उन्हें कोविड 19 लेवल थ्री अस्पताल एसआरएन के सस्पेक्ट वार्ड में भर्ती करते हुए उनका भी सैंपल जांच के लिया गया है. प्रयागराज में बढ़े कोरोना के मरीज कोराना पॉजिटिव निकला गनर पूर्व एसएसपी के एस्कॉर्ट में चलता था. इसलिए अब उसके सम्पर्क में आये सभी लोगों की जांच की तैयारी शुरू कर दी गई है. गौरतलब है कि संगम नगरी में सोमवार को 10 नए कोरोना पाज़िटिव मरीज मिलने के बाद जिले में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 154 तक पहुंच गई है. जबकि जिले में 36 कोरोना के केस एक्टिव हैं. जिले में अब तक 113 मरीजों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद कोविड अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए है. जबकि पांच कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है.