4 गोलियां मारने के बाद भी यूपी पुलिस को तलाश है गैंगस्टर विकास दुबे की

कानपुर. चार गोलियां मारने के बाद भी यूपी पुलिस को गैंगस्टर विकास दुबे की तलाश है. इसके लिए पुलिस ने विकास दुबे को मोस्ट वांटेड क्रिमिनल घोषित किया हुआ है. इतना ही नहीं अगर आम जनता के बीच से कोई विकास दुबे की जानकारी देता है तो उसे 2.5 लाख रुपये का नकद इनाम दिया जाएगा. जबकि खुद पुलिस और एसटीएफ के मुताबिक भागने की कोशिश के दौरान विकास दुबे मारा जा चुका है. बेशक यह बात सुनने में आपको अटपटी लग रही हो, लेकिन हकीकत यही है. यूपी पुलिस की ऑफिशियल बेवसाइट पर तो यही जानकारी दी जा रही है. बेवसाइट पर मुश्किल से लगा था फोटो, कब हटेगा पता नहीं यूपी पुलिस की अपनी ऑफिशियल बेवसाइट है. कुछ दूसरी जानकारियों के अलावा इस बेवसाइट पर एक पेज मोस्ट वांटेड क्रिमिनल की जानकारी से जुड़ा हुआ है. यह वो क्रिमिनल हैं जिनकी पुलिस को तलाश है और पुलिस ने उनके ऊपर इनाम भी घोषित किया हुआ है. विकास से पहले 19 मोस्ट वांटेड क्रिमिनल इस लिस्ट में शामिल थे. किसी बदमाश पर 25 तो किसी पर 40 केस हैं. इनाम भी 50 हज़ार से लेकर 2 लाख रुपये तक का घोषित है. लेकिन 60 से 70 केस वाले और पहले 2.5 लाख और बाद में 5 लाख का इनाम घोषित किए जाने के बाद भी विकास दुबे का नाम इस लिस्ट में शामिल नहीं किया गया था. एनकाउंटर से 2 दिन पहले यूपी के मोस्ट वांटेड की लिस्ट में विकास का नाम शामिल किया गया था. गौरतलब रहे कि विकास दुबे पुलिस की एके-47 और इंसास रायफल लेकर फरार था. लिस्ट में शामिल यूपी के कुछ मोस्ट वांटेड अपराधी अजित उर्फ हप्पू सिंह इनाम- 50 निवासी- बागपत अजित एक शातिर हिस्ट्रीशीटर है. एक साथ दो लोगों की गोलियों से भूनकर हत्या करने के बाद से अजित पुलिस के रडार पर है. अजित पर 20 से ज्यादा मुकदमें दर्ज हैं. मेरठ, बागपत, कैराना और शामली में अजित का आतंक बताया जाता है. विश्वास नेपाली इनाम- 50 हजार निवासी- वाराणसी कहा जाता है कि पुलिस के डर से आजकल विश्वास नेपाली नेपाल भाग गया है. वहीं से अपने गिरोह को संचालित कर रहा है. विश्वास पर लूट, हत्या, रंगदारी और अपरहण के 30 से अधिक मुकदमें दर्ज हैं. सलीम उर्फ मुख्तार शेख इनाम- 50 हजार निवासी- लखनऊ सलीम का लखनऊ में खासा आतंक बताया जाता है. सलीम और उसका गिरोह लूट, अपरहण और रंगदारी की वारदातों को अंजाम देता है. सलीम पर एक हत्या का भी आरोप है. कई साल से पुलिस सलीम के पीछे पड़ी हुई है. लेकिन सलीम अभी तक हत्थे नहीं चढ़ा है.