शामली में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, 15 हजार का इनामी हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार
शामली. शामली जनपद के थानाभवन पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़. मुठभेड़ में 15 हज़ार के इनामी बदमाश शाजेब के पैर में गोली जा लगी. शाजेब 11 जून, 2020 को पेस्टिसाइड के सेल्समैन की हत्या मामले में वांछित चल रहा था. पुलिस ने बदमाश के पास से चोरी की एक बाइक व एक तमंचे के साथ कारतूस भी बरामद किये. बदमाश शाजेब जनपद सहारनपुर के तीतरो कस्बा का रहने वाला है.
दरअसल शामली पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार चलाये जा रहे संदिग्ध व्यक्ति वाहन तलाश अभियान के तहत की जा रही जांच के दौरान जलालाबाद से लुहारो के रास्ते पर शाजेब और पुलिस के बीच हुई मुठभेड़ में पेस्टिसाइड के सेल्समैन की हत्या मामले में वांछित चल रहे अपराधी शाजेब को घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया गया है.
[caption id="attachment_3761" align="alignnone" width="875"] शामली पुलिस द्वारा जारी प्रेस नोट[/caption]
शामली पुलिस ने मामले की जानकारी अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर साथ ही एक प्रेस नोट जारी कर दी है. शामली पुलिस ने बताया कि थानाभवन पुलिस से मुठभेड़ में 15 हजार का इनामी बदमाश शाज़ेब घायल और गिरफ्तार हुआ. पेस्टीसाइड कंपनी के सेल्समैन की हत्या में चल रहा था फरार, कब्जे से एक अवैध तमंचा व भारी मात्रा में जिंदा खोखा तथा कारतूस तथा चोरी की मोटरसाइकिल बरामद.