Covid-19: प्रदेश में मरीजों का आंकड़ा 40 हजार के करीब, 24 घंटों में 1,594 नए केस दर्ज
लखनऊ. कोरोना वायरस का उत्तर प्रदेश में कहर लगातार जारी है. प्रदेश में कुल मरीजों का आंकड़ा 40 हजार के करीब पहुंच चुका है. बीते 24 घंटों में प्रदेश में कोरोना के 1,594 नए मरीज सामने आए हैं. जिसके साथ ही प्रदेश में संक्रमितों की कुल संख्या 39,724 हो चुकी है. यूपी में कोरोना से अब तक ठीक होने वालों की संख्या 24,983 तक पहुंच गई है, जबकि कोरोना के कारण जान गंवाने वालों की संख्या अब तक 983 हो चुकी है.
साथ ही साथ देश में कोरोना वायरस महामारी का पिछले 24 घंटो में 29,429 नए केस दर्ज किए गए. देश में कोरोना वायरस के अभी भी 319,840 एक्टिव केस हैं. इसके साथ ही पिछले 24 घंटों में कोरोना ने 582 लोगों की जान ले ली है, जिससे देश में मौत का आंकड़ा 24,309 तक पहुंच गया है. इसके साथ ही देश में कुल ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 592,032 हो गई है.
[caption id="attachment_5728" align="alignnone" width="875"] फोटो साभार: India Fights Corona ट्विटर[/caption]
देश में कोरोना प्रभावित राज्यों की सूची में महाराष्ट्र अभी भी पहले नंबर पर बना हुआ है. पिछले 24 घंटों में 6,741 नए मरीज सामने आए हैं, जबकि 149,007 मरीज अब तक ठीक हो चुके हैं. साथ ही कोरोना में जान गंवाने वालों का आंकड़ा अब 10,695 तक पहुंच चुका है. सर्वाधिक प्रभावित राज्यों में देश की राजधानी दिल्ली तीसरे नंबर पर है. जहां बीते 24 घंटों में कोरोना के 1,606 नए मरीज सामने आए हैं. इसके साथ ही दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 115,346 हो चुकी है.