कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर यूपी की योगी सरकार को घेरा
लखनऊ. कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी ने यूपी की योगी सरकार के खिलाफ एक बार फिर मोर्चा खोल दिया है. प्रियंका गांधी वाड्रा ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से प्रदेश सरकार को घेरते हुए लिखा है कि प्रदेश में महिलाओं दलितों और बच्चों के खिलाफ अपराध लगातार बढ़ता जा रहा है. प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर लिखा है कि मुख्यमंत्री योगीजी और उनकी सरकार लगातार यह प्रचार करती रहती है कि उत्तर प्रदेश अपराध मुक्त हो चुका है लेकिन सच्चाई कुछ और ही है. अगर हम आंकड़ों की बात करें तो पूरे देश में यूपी अपराध के मामले में टॉप पर आ गया है. उन्होंने फिर आगे लिखा कि दलितों के खिलाफ होने वाले कुल अपराध के एक तिहाई अपराध केवल उत्तर प्रदेश में होते हैं. उत्तर प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ अपराध में साल 2016-2018 तक 21% की बढ़ोतरी हुई है. यह सारे आंकड़े उत्तर प्रदेश में बढ़ते अपराधों और अपराध के मजबूत होते शिकंजे की तरफ इशारा करते हैं. फिर आगे उन्होंने यूपी सरकार को गिरते हुए लिखा कि हैरानी की बात तो यह है कि इन सब पर जवाबदेही फिक्स करने की बजाय उत्तर प्रदेश सरकार अपराध खत्म हो जाने का झूठा प्रचार करती रहती है. उन्होंने आगे एक और ट्वीट करते हुए लिखा कि देश में हत्याओं के आंकड़े देखें तो उत्तर प्रदेश पिछले 3 सालों से लगातार टॉप कर रहा है. हर दिन औसतन 12 हत्या के मामले आते हैं. 2016 से 2018 के बीच में बच्चों पर होने वाले अपराध उत्तर प्रदेश में 24% तक बढ़ गए हैं. उत्तर प्रदेश के गृह विभाग और सीएम ने इन आंकड़ों पर पर्दा डालने के अलावा क्या किया है? उन्होंने आगे योगी सरकार को घेरते हुए लिखा कि आज इसी सब का नतीजा है कि उत्तर प्रदेश में अपराधी बेलगाम है, उनको सत्ता का संरक्षण है और कानून व्यवस्था उनके सामने नतमस्तक है. जिसकी कीमत हमारे कर्तव्यनिष्ठ पुलिस के अधिकारी व जवान चुका रहे हैं.