दिल्ली का बंगला छोड़ लखनऊ शिफ्ट हो सकती हैं प्रियंका गांधी, ये होगा उनका नया ठिकाना

लखनऊ. कोरोना को लेकर कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी और योगी सरकार के बीच चल रहा घमासान अभी थमा ही नहीं कि अब प्रियंका गांधी बनाम केंद्र सरकार के बीच सियासी लड़ाई छिड़ गई है. अब मोदी सरकार ने प्रियंका गांधी को लोधी एस्टेट स्थित बंगला खाली करने का नोटिस थमा दिया है जिसे एक महीने में खाली करना होगा. नोटिस मिलने के तुरंत बाद चर्चा शुरू हो गई कि अब प्रियंका गांधी नया ठिकाना कहा बनाएंगी. सियासी पंडितों की मानें तो बंगला खाली कराना सियासी एतबार से कांग्रेस और प्रियंका गांधी के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है. वे दिल्ली की बजाय उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के कौल हाउस में शिफ्ट करने की प्लानिंग कर सकती हैं. प्रियंका गांधी के खास लोगों की मानें तो वो बहुत जल्द कौल हाउस शिफ्ट कर जाएंगी. ये हाउस इंदिरा गांधी की मामी शीला कौल का है. कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी का लखनऊ शिफ्ट करने एक मकसद भी है. वे पार्टी की महासचिव होने के साथ-साथ उत्तर प्रदेश की प्रभारी भी हैं. लिहाजा उनके इस कदम को सियासत की बेहद सधी हुई रणनीति का हिस्सा भी माना जा रहा है. प्रियंका गांधी चाहती थी भी यहीं थी क्योंकि कोरोने के कारण उनका यूपी दौरा कम भी हो गया था. यहां से वे अमेठी, रायबरेली को भी ज्यादा समय दे पाएंगी और पार्टी की गतिविधियों को को अंजाम भी. जब से उन्हें यूपी का महासचिव बनाया है तब से वे उत्तर प्रदेश में कांग्रेस को मजबूत करने में जुटीं हैं. इसका असर भी दिख रहा है कि कांग्रेस प्रदेश मंे लगातार प्रदेश और केंद्र सरकार पर हमलावर है. उन्होंने मजदूरों को ले जाने के लिए एक हजार बसों का इंतजाम कराया था जिसे लेकर योगी सरकार और प्रियंका गांधी आमने-सामने थे. सोनभद्र में हुए किसानों के नरसंहार को लेकर उन्होने बड़ा आंदोलन चलाया था. [caption id="attachment_2354" align="aligncenter" width="720"] file photo[/caption] विधानसभा चुनाव की तैयारी भी होगी मजबूती से 2022 में उत्तर प्रदेश में विधानसभा के चुनाव होने हैं. इससे पहले कांग्रेस यूपी में पार्टी को मजबूत करने में लगी है. प्रियंका गांधी ने चुनाव से पहले लखनऊ में अपना आशियाना बनाने का फैसला कर लिया था लेकिन मोदी सरकार ने उन्हें एक नया मुद्दा दे दिया. जबकि वे इंदिरा गांधी की मामी शीला कौल के घर कौल हाउस की मरम्मत का काम बहुत पहले से करवां रही थी. प्रियंका गांधी के तो शिफ्ट होने की पूरी संभावना है लेकिन उनका परिवार शिफ्ट होगा या नहीं इस पर अभी फैसला नहीं हुआ. गौरतलब है कि प्रियंका गांधी का इस समय ज्यादातर वक्त अपनी मां सोनिया गांधी के निवास 10 जनपथ पर ही गुजरता है. प्रियंका सोनिया गांधी की तबियत खराब रहने की वजह से उनकी देखरेख करती हैं लेकिन मोदी सरकार का ये फरमान कांग्रेस के लिए सियासी समीकरणों के चलते फायदेमंद साबित हो सकता है. इसलिए कांग्रेस के रणनतिकारों के सुझाव के बाद प्रियंका गांधी ने इस निर्णय को लिया है. एक माह में खाली करना होगा बंगला मोदी सरकार के मिनिस्ट्री आॅफ हाउसिंग एंड अर्बन अफेयर्स की ओर एक माह में बंगला खाली करने को कहा गया है. प्रियंका गांधी को 6-बी हाउस नंबर 35 लोधी एस्टेट बंगले को एक अगस्त तक खाली करना होगा. सुरक्षा हटाने के बाद इस निर्णय को मोदी सरकार ने लिया है. वर्तमान में प्रियंका गांधी का परिवार इस बंगले में रहता है.