मोदी सरकार के बाद अब योगी सरकार का भी चीन को झटका, निर्माण कार्य में प्रयोग नही होंगे चीनी उत्पाद
लखनऊ. चीन की नापाक हरकतो का जवाब भारत सरकार के साथ अब राज्यों ने भी देना शुरू कर दिया है. भारत सरकार ने चीन के 59 एप को बैन कर दिया है. अब योगी सरकार ने भी चीन को झटका दिया है. प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने फैसला लिया है कि सेतु निगम, राजकीय निर्माण में किसी भी काम में अब चीन के किसी उत्पाद का प्रयोग नहीं किया जाएगा. प्रदेश में प्रत्येक दिन अरबों रुपये के बजट से सरकारी निर्माण कार्य कराया जाता है. जहां पर अब तक चीन के उत्पाद का बड़ी मात्रा में प्रयोग किया जाता है. अब चीन उत्पाद पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाने की प्रदेश सरकार ने योजना बनाई है. भारत सरकार द्वारा 59 एप पर प्रतिबंध लगाने के बाद अब प्रदेश सरकार भी प्रतिबंध लगाने का प्लान बना लिया है. कैशव प्रसाद मौर्य के निर्णय के बाद अब सड़क, भवन, पुल, रेलवे पुल, ओवर ब्रिज आदि के निर्माण कार्य में चीनी उत्पादन का प्रयोग नहीं किया जाएगा. प्रदेश सरकार इसके लिए नए विकल् तलाश रही है. इसके लिए केशव प्रसाद मौर्य ने सेतु निगम, राजकीय निर्माण निगम के अधिकारियों को निर्दश देते हुए किसी भी चीनी उत्पादन के इस्तेमाल को ना करने के आदेश दिए हैं.