कोरोना पर CM योगी का बड़ा फैसला, अफसरों को दिया नया निर्देश
लखनऊ. उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने आर0टी0पी0सीआर0 विधि से 30 हजार टेस्ट प्रतिदिन करने का निर्देश दिया है. सीएम ने निर्देश दिए हैं. कि रैपिड एन्टीजन टेस्ट द्वारा 15 हजार से 20 हजार टेस्ट और ट्रूनैट मशीन से 2 हजार टेस्ट प्रतिदिन किए जाएं. बिना लक्षण वाले कोविड संक्रमित मरीजों को एल-1 कोविड चिकित्सालय में उपचारित किया जाए. बता दें कि यूपी के जनपद कानपुर नगर, झांसी व मथुरा में विशेष सतर्कता बरतने की आवश्यकता है. ऐसे में निर्देश दिए गए हैं कि झांसी में विशेष सचिव स्तर के नोडल अधिकारी तथा स्वास्थ्य विभाग एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारी संक्रमण को नियंत्रित करने की प्रभावी रणनीति तैयार करें. ट्रेन व हवाई जहाज से आने वाले यात्रियों की मेडिकल स्क्रीनिंग की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित करने को भी कहा गया है. बताया गया है कि स्वच्छता को जीवन का अंग बनाए जाने पर बल दिया जाएगा. ऐसे में ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में सेनिटाइजेशन, फाॅगिंग एवं स्वच्छता की प्रभावी कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए गए हैं. हर ग्राम पंचायत में साॅलिड वेस्ट के लिए खाद का गड्ढा अनिवार्य रूप से तैयार किया जाएगा. साथ ही, टिड्डी दल पर प्रभावी नियंत्रण के लिए सभी जरूरी कदम उठाने के निर्देश सीएम ऑफिस की तरफ से दिए गए हैं. यह सुनिश्चित किया जाएगा कि किसानों को कोई हानि न हो.