चौबेपुर के SHO विनय तिवारी सस्पेंड, विकास दुबे का घर भी ढहाया

लखनऊ. कानपुर में पुलिस हत्याकांड मामले में पुलिस की कार्रवाई तेज हो गई है. पुलिस की कार्रवाई में चौबेपुर के थानाध्यक्ष विनय तिवारी को निलंबित कर दिया है. कानपुर के आईजी मोहित अग्रवाल ने इसकी पुष्टि की है. वहीं, पुलिस ने विकास दुबे के घर को भी ढहा दिया है. बताया जा रहा है कि इसी घर से आपराधिक गतिविधियों को अंजाम दिया जा रहा था. बता दें कि पुलिस की अब तक की जांच में ये बात सामने आई है कि महकमे के ही कुछ लोगों ने गांव में पुलिस की दबिश की सूचना विकास दुबे को दी थी. चौबेपुर के थानाध्यक्ष सस्पेंड पुलिस की जांच में चौबेपुर के थानाध्यक्ष और कुछ दूसरे सिपाहियों का नाम आया था. विनय तिवारी चौबेपुर के थानाध्यक्ष हैं. शुरुआती जानकारी के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने विनय तिवारी को निलंबित कर दिया है. विनय तिवारी पर FIR की तैयारी पुलिस को संदेह है कि विनय तिवारी ने ही गैंगस्टर विकास दुबे को उसके घर में रेड की सूचना पुलिस के पहुंचने से पहले दी थी. सूत्रों के मुताबिक विनय तिवारी से बीती शाम एसटीएफ ने लंबी पूछताछ भी की है. जांच में यह भी सामने आया है कि कुछ ही दिन पहले विनय तिवारी ने विकास चौबे के खिलाफ शिकायत दर्ज करने से इनकार कर दिया था. अब विनय तिवारी पर ही एफआईआर दर्ज करने की बात कही जा रही है. मामले पर विनय तिवारी की चुप्पी एक हिंदी समाचार चैनल ने इस मामले में चौबेपुर के थानाध्यक्ष विनय तिवारी से बात करने की कोशिश की लेकिन वह कुछ भी बोलने से बचते रहे. उन्होंने कहा कि पूरे मामले की जानकारी वरिष्ठ अधिकारी द्वारा दी जाएगी. टीवी चैनल ने जब विनय तिवारी से सवाल किया कि पुलिस पर गंभीर आरोप लग रहे हैं, इसपर जवाब देने के बजाय विनय तिवारी चुप्पी साधकर आगे बढ़ गए.