ब्रेकिंग न्यूज- योगी सरकार ने लखनऊ के लोहिया इंस्टीट्यूट के निदेशक को किया सस्पेंड
लखनऊ. डॉ राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान लखनऊ के निदेशक डॉक्टर एके त्रिपाठी को सरकार ने सस्पेंड कर दिया है. डॉक्टर त्रिपाठी को टेंडर, नियुक्ति, प्रशासनिक फेलियर जैसे तमाम शिकायतों के बाद के बाद सस्पेंड किया गया है. डॉक्टर त्रिपाठी को प्रदेश सरकार के प्रमुख सचिव का चहेता कहा जाता है, इसके बावजूद भी उन्हें लापरवाही के आरोप में सस्पेंड कर दिया गया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कोरोना काल में ये सबसे बड़ी कार्रवाई है. डॉक्टर त्रिपाठी की जगह पूर्व कार्यवाहक निदेशक प्रो नुज़हत हुसैन को चार्ज दिया गया है.