बलिया PCS सुसाइड केस: प्रियंका गांधी ने CM योगी को पत्र लिखा, कहा- मामले की हो जांच
लखनऊ. बलिया में तैनात पीसीएस अधिकारी मणि मंजरी राय के आत्महत्या की घटना से पूरे प्रदेश में खलबली मच गई है. इस मामले को संज्ञान में लेते हुए प्रदेश की राजनीति में भी बातचीत का दौर शुरू हो गया. इसी दौरान कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर इस मामले में पारदर्शी जांच कर सभी तथ्यों को सामने लाने का निवेदन किया है. प्रियंका गांधी वाड्रा ने अपने आधिकारिक फेसबुक पेज पर पोस्ट कर इस मामले के बाबत जानकारी दी है. उन्होंने लिखा कि आशा है कि मणि मंजरी जी के परिजनों को न्याय मिलेगा.
[caption id="attachment_5046" align="alignnone" width="875"] प्रियंका गांधी ने लिखा सीएम को पत्र[/caption]
प्रियंका गांधी ने अपने पत्र में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लिखे पत्र में कहा कि आपके संज्ञान में बलिया में घटी एक दुखद घटना जरूर आई होगी. एक युवा पीसीएस अधिकारी मणि मंजरी राय को हमने खो दिया. खबरों के अनुसार मणि मंजरी राय ने अपने विभाग में पूरी व्यवस्था की कार्यशैली पर कुछ गंभीर प्रश्न उठाए हैं. प्रियंका गांधी ने आगे लिखा कि सामने आए तथ्यों की व्यवस्था में काफी गहरे तक फैले भ्रष्ट तंत्र की तरफ इशारा मिलता है. इस मामले की पारदर्शी और मजबूती से जांच की जाए और मणि मंजरी के परिवार और इमानदारी से काम करने वाले सभी अधिकारियों को न्याय दिलाया जाए, जिससे प्रदेश में सबको यह संदेश जाए कि कोई कितना भी रसूखदार व्यक्ति हो, किसी के कहीं भी संबंध हो, लेकिन अगर वह दोषी है, तो उसे सजा जरूर मिलेगी.
प्रियंका गांधी वाड्रा ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अपने इस पत्र में मणि मंजरी राय के आत्महत्या के पीछे के कारण और उससे जुड़े लोगों के नाम उजागर करने का निवेदन किया है.