प्रियंका ने पूछा- आखिर कैसे विकास दुबे पुलिस को चकमा दे उज्जैन पहुंच गया

लखनऊ. उत्तर प्रदेश के कानपुर में 7 दिन पहले 8 पुलिसकर्मियों को मौत के घाट उतारने वाला कुख्यात गैंगस्टर और अपराधी विकास दुबे आखिरकार मध्य प्रदेश के उज्जैन में गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस की आंखों में धूल झोंकते हुए विकास कानपुर से फरीदाबाद होते हुए उज्जैन पहुंचा जहां उसने पहले महाकाल के मंदिर में दर्शन किया फिर खुद की पहचान बताई और उज्जैन पुलिस ने उसके बाद उसे अरेस्ट कर लिया. इन सब घटनाक्रमों के बाद कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने उत्तर प्रदेश सरकार से CBI जांच की मांग करते हुए ट्वीट कर कहा कि कानपुर के जघन्य हत्याकांड में यूपी सरकार को जिस मुस्तैदी से काम करना चाहिए था वह पूरी तरह से फेल साबित हुई. अलर्ट के बावजूद आरोपी उज्जैन तक पहुंच गया यह ना सिर्फ सुरक्षा के दावों की पोल खोलता है बल्कि मिलीभगत की ओर इशारा करता है. प्रियंका ने आगे ट्वीट कर लिखा कि 3 महीने पुराने पत्र पर नो एक्शन और कुख्यात अपराधियों की सूची में विकास का नाम ना होना बताता है कि इस मामले के तार दूर तक जुड़े हैं. यूपी सरकार को मामले की सीबीआई जांच कराकर सभी तथ्यों और प्रोटेक्शन के ताल्लुकातों को जगजाहिर करना चाहिए. आपको बता दें कि 7 दिन पहले पुलिस की एक टीम विकास दुबे के घर पर दबिश देने गई थी. इसी दौरान विकास ने अपने साथियों के साथ अचानक से पुलिस पर हमला कर दिया और पुलिस के 8 जांबाज सिपाहियों को शहीद कर दिया. इसके बाद पुलिस लगातार विकास को ढूंढने के लिए दबिश देती रही और आखिरकार उसे मध्य प्रदेश के उज्जैन में पकड़ लिया गया. इसके पहले विकास के अन्य साथियों को भी पुलिस ने विभिन्न जगहों पर मुठभेड़ में मार गिराया था.