देखें तस्वीरों में कैसे पुलिस की गोली से ढेर हो गया 8 पुलिसवालों का हत्यारा विकास दुबे

कानपुर. जांबाज पुलिस वालों का हत्यारा और दुर्दांत अपराधी विकास दुबे का आखिरकार उसका अंत हो गया. 8 पुलिसवालों की हत्या के अपराधी को कल बड़े ही नाटकीय घटनाक्रम में उज्जैन के महाकाल मंदिर से गिरफ्तार किया गया. उसके बाद देर शाम उत्तर प्रदेश की एसटीएफ टीम को उज्जैन पुलिस ने विकास दुबे को सौंपा, जिसे लेकर उत्तरप्रदेश की एसटीएफ टीम कानपुर के लिए रवाना हो गई थी. शुक्रवार सुबह कानपुर से कुछ दूर पहले पनकी में जिस गाड़ी में विकास दुबे था, वह गाड़ी पलट गई और भागने की कोशिश में एनकाउंटर के दौरान विकास दुबे पुलिस की गोली का शिकार हुआ और मौके पर ढेर हो गया. आइए हम तस्वीरों के माध्यम से जानते हैं कि कैसे अपराधी विकास दुबे का अंत हुआ..... [caption id="attachment_4519" align="alignnone" width="875"]1 शुक्रवार सुबह जब एसटीएफ की टीम विकास दुबे को लेकर कानपुर पहुंचने ही वाली थी उससे कुछ पहले पुलिस की गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया.[/caption] [caption id="attachment_4515" align="alignnone" width="875"]2 दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी से विकास दुबे निकल कर तुरंत भागने की कोशिश में एसटीएफ के ही एक जवान की पिस्तौल छीन ली और वहां से भागने लगा. विकास के भागने पर एसटीएफ की टीम के बाकी सदस्यों ने उसका पीछा करने की कोशिश की और उसने एसटीएफ के सदस्यों पर गोली चलाई, जवाबी कार्रवाई में एक गोली विकास के सीने में लगी.[/caption] [caption id="attachment_4527" align="alignnone" width="875"]4 विकास वहीं घायल होकर गिर गया और पुलिस ने उसे घायल अवस्था में हैलट अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया[/caption] [caption id="attachment_4518" align="alignnone" width="875"]5 इस तरह से 8 दिन से पुलिस के साथ लुका छुपी खेल रहे दुर्दांत अपराधी और 8 पुलिस वालों के हत्यारे विकास दुबे का अंत हो गया.[/caption]