पॉश कालोनी में युवक की गोली मारकर हत्या, पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी में हुआ कैद
अलीगढ. थाना क्वामर्सी की पॉश कालोनी में अक्सर वर्चस्व को लेकर दो पक्षों में विवाद दिखना आम बात हो गई है. सोमवार को भी इसी तरह का मामला सामने आया जिसमें दो ग्रुपों में हुए विवाद के दौरान गोली चल गई जो एक युवक के पेट में जा लगी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज पहुंचाया जहां डाक्टर उसे बचा न सके. पूरा घटना क्रम एक सीसीटीवी में कैद हो गया है. पुलिस ने सीसीटीवी के फुटेज कब्जे में करते हुए हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है. क्वार्सी के नगला डालचंद निवासी महावीर कुमार उर्फ माही (25) बच्चों को डांस सिखाने का काम करता है. सोमवार को युवक किसी काम से बाइक से जा रहा था, जैसे ही वह स्वर्ण जयंती नगर स्थित शिवालय गंगा अपार्टमेंट के पास पहुंचा तभी पीछे से बाइक पर सवार होकर आए. तीन युवकों ने उसे दबोच लिया. हमलावरों ने पहले माही को बाइक से नीचे ऊतारा और फिर उसके साथ मारपीट शुरू कर दी. इस बीच कई फायर हुए. जिसमें एक गोली माही के पेट में जा लगी. गोली लगते ही युवक सडक पर गिरकर बेहोश हो गया. घटना के बाद हमलावर उसकी बाइक भी ले गए लेकिन कुछ दूर जाकर बाइक फैंककर फरार हे गए. फायरिंग के कुछ देर बाद लोगों की भीड़ जमा हो गई. इस बीच मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण करते हुए घायल को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज पहुंचाया, जहां माही ने दम तोड दिया. उधर, घटना की जानकारी मिलते ही युवक के परिजन भी मेडिकल कॉलेज पहुंच गए और मौत की खबर पर विलाप करने लगे. एसपी क्राइम ने बताया कि घटना के संबंध में एक सीसीटीवी फुटेज मिला जिसके आधार पर हमलावरों की तलाश की जा रही है. इंस्पेक्टर क्वार्सी ने बताया कि युवक बच्चों को डांस सिखाता था. उसकी किन लोगों से रंजिश चल रही थी इसका पता किया जा रहा है.