प्रियंका के ट्वीट के बाद यूथ कांग्रेस का पोस्टमॉर्टम हाउस पहुंचकर राज्य व केंद्र के खिलाफ प्रदर्शन
अलीगढ. यूथ कांग्रेस के शहर अध्यक्ष आनंद बघेल ने अपने साथियों के साथ पोस्टमॉर्टम हाउस पहुंच कर राज्य और केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. शहर अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन इंस्पेक्टर सिविल लाइन को दिया. जिसमें कहा कि प्रियंका गांधी ने ट्वीट लिखा है कि पोस्टमार्टम हाउस में भारी अव्यवस्था है. पोस्टमार्टम हाउस में बर्फ की सिल्ली के लिए पैसों की उगाही हो रही है, जो की निंदनीय है. इससे युवा कांग्रेसियों काफी नाराजगी है. इस की उच्च स्तरीय जांच हो और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए. इस दौरान सागर सिंह तौमर,राजेश आर्य, पुनीत सूर्यवंशी, गुलजार अहमद, कामरान खान आदि मौजूद रहे.