लॉकडाउन में धंधा बंद होने से परिवार में बढ़ गया विवाद, कर ली खुदकुशी, परिजन हलकान

अलीगढ़. पारिवारिक विवाद के चलते बीती रात मोहल्ला किशनपुर में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. युवक के शव को देखकर पिजनों में चीख पुकार मच गई. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. क्वार्सी के मोहल्ला किशनपुर निवासी बंटी (32) घर में ही आटा चक्की चलाकर परिजनों का पालन पोषण करता था. लॉक डाउन के चलते उसका धंधा चैपट हो गया, इसे लेकर अक्सर दंपति में विवाद होता था. शनिवार को भी दंपति से विवाद हुआ जिसके बाद बंटी ने अपने कमरे की अंदर से कुडी लगा दी. काफी देर तक जब बंटी कमरे से बाहर न निकला तो पत्नी रेखा कमरे के बाहर पहुंची और बंटी से दरवाजा खोलने के लिए कहा लेकिन अंदर से कोई आवाज न आने पर रेखा ने खिडकी से झांककर देखा तो उसके होश ही उड़ गए. बंटी का शव पंखे पर लटका हुआ था. पति के शव को देखकर उसकी चीख निकल गई, चीत्कार सुनने के बाद परिजन और आस-पास के लोगों की भीड जमा हो गई, इस बीच सूचना मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कमरे से बाहर निकाला. पुलिस ने शव कब्जे में करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.