अलीगढ़ में तेजी से पॉपुलर हो रही महिलाओं की प्रेरणा केंटीन, एक और का उद्घाटन
अलीगढ़. डीएम चंद्र भूषण सिंह ने जनपद में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत गठित स्वयं सहायता समूह द्वारा संचालित महिला समूह से जुड़ी महिलाओं को रोजगार देने के उद्देश्य से सभी सरकारी संस्थानों में प्रेरणा केंटीन खोलने के निर्देश दिए, जिससे महिला सशक्तिकरण को बल मिलेगा. एसडीएम खैर अंजूम बी के नेतृत्व में तहसील खैर में स्वयं सहायता समूह के अंतर्गत प्रेरणा कैंटीन का फीता काटकर शुभारंभ किया. एसडीएम ने स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को कैंटीन में गुणवत्ता परक खाद्य वस्तुएं शुद्ध एवं उचित दर पर देने की सलाह दी. एसडीएम खैर ने कहा कि खैर में प्रेरणा केंटीन बुधवार से शुरू हुई है. इससे महिलाओं को रोजगार मिलेगा. यह कैंटीन राधे स्वयं सहायता समूह मानपुर खुर्द खैर अलीगढ़ का संचालन ध्यानेश गौड़ करेंगी. कैंटीन में चाय व नास्ते की पूरी व्य्वस्था रहेगी. चाय, समोसा, पकोड़े सभी चीजों की रेट लिस्ट जल्द ही कैंटीन में लगा दी जाएगी. सभी खाद्य वस्तुएं के रेट काम से काम रखने के पुरे प्रयास किये जायेगे. बता दें कि तत्कालीन सीडीओ दिनेश कुमार ने प्रेरणा कैंटीन खोलने के लिए महिलाओं के समूह को आगे लाए थे सबसे पहले विकास भवन में इस कैंटीन की शुरुआत हुई थी. कैंटीन के सफल संचालन के बाद जिले में दूसरी प्रेरणा कैंटीन का शुभारंभ कलेक्ट्रेट परिसर में हुआ था. इन कैंटीन के खुलने से महिलाओं को रुद्राक्ष तो मिला ही साथ ही कर्मचारी और फरियादियों को अच्छी क्वालिटी की खाद्य वस्तुएं भी मिलने लगी अब बीएन चंद्र भूषण सिंह ने तहसील स्तर और बड़े-बड़े कार्यालय में भी इन कैंटीन के खोलने के निर्देश दिए है.