गेंहू बिक्री के लिए रविवार को भी खुले रहेंगे किसानों के लिए केंद्रः मंडलायुक्त
अलीगढ. मंडलायुक्त जीएस. प्रियदर्शी ने मंडल में कोविड-19 संक्रमण के चलते किसानों के हित को ध्यान में रखते हुए रविवार को भी सभी गेंहू केंद्र खोलने के निर्देश दिए. उन्होंने किसानों से कहा कि गेंहू खरीद योजना की अवधि 30 जून को खत्म हो रही है. इसलिये चार दिनों में राजकीय गेंहू खरीद फरोत केंद्रों पर अधिक से अधिक गेंहू बेच कर योजना का लाभ उठाएं. किसानों को आत्म विश्वास देते हुए कहा की सभी राजकीय गेंहू केंद्रों पर किसानों के लिए सुविधाओं का प्रबंध कर दिया जायेगा. सभी स्थानों पर बोरे आदि की उचित व्यवस्था की जाएगी. संभागीय खाद्य नियंत्रक अशोक कुमार पाल ने कहा कि शासन का निर्धारित लक्ष्य 2,59,900 मीट्रिक टन के अनुरूप 26 जून तक मंडल के सभी जिलों में विभिन गेंहू खरीद फरोत केंद्रों में कुल 60533 किसानों से 2,53,624.13 मीट्रिक टन गेहूँ खरीदा जायेगा जोकि लक्ष्य का 97.59 फीसदी है. उन्होंने बताया है कि 28 जून को भी सभी गेहूँ खरीद केंद्र खुलेंगे रहेंगे. अलीगढ़ में 26200 किसानों से 106957.46 मीट्रिक टन का लक्ष्य है 104.35 फीसदी, एटा में 13689 किसानों से 54222.24 मीट्रिक टन का लक्ष्य 89.62 फीसदी है, हाथरस में 11903 किसानों से 51085.38 मीट्रिक टन लक्ष्य का 88.23 फीसदी है और कासगंज में 8741 किसानों से 41359.05 मीट्रिक टन गेंहू खरीदा का लक्ष्य 106.05 फीसदी है. खाद्य नियंत्रक अशोक कुमार पाल ने बताया की पिछले साल गेहूँ खरीद की अवधि 25 जून तक 48127 किसानों ने करीब 1,91,353.98 मीट्रिक टन गेंहू खरीदा. जबकि इस साल कोरोना महामारी के चलते लागू लाॅकडाउन के बावजूद 26 जून तक 60533 किसानों से 2,53,624.13 मीट्रिक टन गेहूँ खरीदा गया.