राज्यमंत्री रघुराज सिंह कोरोना की चपेट में, लखनऊ में भर्ती

अलीगढ़. उत्तर प्रदेश के दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री और भाजपा के दिग्गज नेता  रघुराज सिंह भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं. रविवार शाम को उन्हें लखनऊ के पीजीआई हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. उत्तर प्रदेश भवन एवं सन्निर्माण कर्मकार राज्य परामर्शदात्री समिति के अध्यक्ष दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री रघुराज सिंह दो जुलाई से लखनऊ में ही थे. दो दिन पहले उनकी तबीयत खराब हो गई, जिसके बाद उन्होंने डॉक्टरों से चेकअप कराया. इस दौरान डॉक्टरों ने उनकी कोरोना जांच के लिए भी सैंपल ले लिया. रविवार को कोरोना सैपल की जांच पॉजिटिव आई. डॉक्टरों ने इसकी जानकारी राज्यमंत्री के निजी सचिव को फोन पर दी, इसके बाद डॉक्टरों की राय पर उन्हें रविवार शाम को लखनऊ के पीजीआई हॉस्पिटल में भर्ती करा दिया गया. इसकी पुष्टि उनके बेटे नरेंद्र प्रताप सिंह ने की है. राज्यमंत्री के कोरोना पॉजिटिव निकलने के बाद अब डॉक्टर उनके संपर्क में आने वाले लोगों की जानकारी एकत्र कर रहे हैं,  ताकि राज्यमंत्री किससे संक्रमित हुए हैं ये पता चल सके. सिंह के कोरोना संक्रमित होने की जानकारी मिलने के बाद भाजपा नेता उनके जल्द स्वास्थ्य लाभ होने की कामना कर रहे हैं.