अलीगढ़ में बिना रजिस्ट्रेशन चल रही थी दो पैथोलॉजी लैब, SDM ने रेड डाल की सील

अलीगढ़. यूपी के अलीगढ़ में एसडीएम की टीम ने दो पैथोलॉजी लैब को सील किया है. दोनों ही लैब बिना रजिस्ट्रेशन के चल रहीं थी. अब बिना रजिस्ट्रेशन चलने वाली लैब में मानकों का कितना पालन किया जा रहा होगा, लैब में टेस्टिंग करने वाला और रिपोर्ट तैयार करने वाला स्टाफ कितना एक्सपर्ट होगा इस पर कई सवाल खड़े हो गए हैं. इस कार्रवाई के बाद से इगलास कस्बे में हड़कंप मचा हुआ है. सबसे ज़्यादा वो लोग डरे हुए हैं जिन्होंने हाल ही में इस लैब से कोई टेस्ट कराया है. यह लैब इगलास तहसील के इलाके में बताई जा रही है. खुफिया सूचना मिलने पर एसडीएम ने की थी छापेमारी एसडीएम इगलास अंजनी कुमार सिंह ने मंगलवार को कस्बा इगलास के पुरानी तहसील रोड स्थित पिंकी पैथोलॉजी लैब और वरदान पैथोलॉजी लैब पर छापे मार कार्रवाई की. छापेमार कार्रवाई के दौरान दोनों लैब पर रजिस्ट्रेशन का कोई कागजात नहीं मिला. जिसके चलते मौके पर ही लैब को सील करने की कार्रवाई की गई. एसडीएम इगलास ने बताया कि उन्हें सूचना मिल रही थी कि बिना रजिस्ट्रेशन के इगलास कस्बा में पैथोलॉजी लैब चल रही है तो उसी को लेकर आज कार्यवाही की गयी. जानकारों की मानें तो खुफिया जानकारी मिलने के बाद यह कार्रवाई की गई है.