शौचालय घोटाला: गबन का आरोपी ग्राम प्रधान गिरफ्तार, DM के आदेश पर मुकदमा दर्ज
अलीगढ़. मडराक इलाके के गांव आसना अजीतपुर में ग्राम प्रधान और सचिव आदि ने शौचालय बिना बनवाए खाते से लाखों रूपये निकल लिए. इस बात का शौचालय के सत्यापन के बाद खुलासा हुआ. विकास भवन के अफसरों ने इस पूरे प्रकरण की शिकायत डीएम से की, जिसके बाद डीएम ने मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए. इसके साथ ही टप्पल के गांव हजियापुर मे भी इसी तरह का गबन का मामला निकला है, इस संबंध में थाना पुलिस को अफसरों ने तहरीर भेज दी है. शासन की मंशा थी कि गरीब परिवार के लिए खुले में शौच न करें, इससे बीमारियां फैलने का खतरा होता है. इसीलिए प्रधानमंत्री ने गरीब के लिए शौचालय निर्माण कराने की जिम्मेदारी डीएम के माध्यम से ग्राम प्रधान, सचिव को दे दी. इसके बाद निर्माण कार्य भी शुरू हो गए, इस बीच अफसरों को जानकारी हुई कि मडराक के गावं आसना अजीतपुर में कुछ शौचालयों का निर्माण हुआ नहीं और उनका भुगतान भी हो गया. इस शिकायत को गंभीरता से लेते हुए डीएम ने संबंधित अफसरों को भौतिक सत्यापन करने के निर्देश दिए. इसके बाद अफसरों ने भौतिक सत्यापन किया तो पता चला कि शिकायत ठीक थी, जिसके बाद ग्राम प्रधान सहित चार लोगों के खिलाफ मडराक थाने में अभियोग दर्ज करा दिया गया. इंस्पेक्टर मडराक ने बताया कि ग्राम प्रधान संतोष कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है. उधर, विभागीय अफसरों ने बताया कि सचिव को गबन के मामले में निलंबित कर दिया है. इसी तरह का एक और मामला जिला मुख्यालय से करीब 45 किमी दूर टप्पल के गांव हजियापुर में देखने को मिला. जहां ग्राम प्रधान आदि के खिलाफ थाने में मुकदमा के लिए तहरीर दे दी.