सगी बहनों का हो रहा था बाल विवाह, पुलिस के पहुंचने पर बंद हुआ बैंड-बाजा
अलीगढ़. उड़ान सोसाइटी और चाइल्ड लाइन की टीम ने शनिवार को मडराक के गांव आसना अजीतपुर में होने जा रहे बाल विवाह को रुकवा दिया. चाइल्ड लाइन के निदेशक ज्ञानेंद्र मिश्रा ने बताया कि चाइल्ड लाइन को कॉलर के माध्यम से शनिवार सुबह जानकारी मिली कि दो सगी बहनों का बाल विवाह किया जा रहा है. इनकी बारात दुबे पड़ाव धोबी वाली गली से जा रही है. सूचना मिलने पर तत्काल टीम के अधिकारी शिरीन राजेंद्र ने जिला प्रोबेशन अधिकारी स्मिता सिंह एवं बाल कल्याण समिति की अध्यक्ष नीरा वार्ष्णेय को सूचना दी. जिसके बाद चाइल्ड लाइन सदस्य नदीम अहमद, शालिनी को भेजकर शादी की सूचना मडराक पुलिस को दी गई. मडराक पुलिस टीम के साथ गांव आसना अजीतपुर पहुंची. टीम और पुलिस ने नाबालिगों की उम्र की जांच की, परिजनों ने बताया कि बड़ी लड़की सरकारी स्कूल में कक्षा चार तक पढ़ी है. छोटी लड़की कभी स्कूल ही नहीं गई. बड़ी बेटी की उम्र आधार कार्ड में 16 साल है. टीम ने परिजनों और गांव के पूर्व प्रधान अवनीश कुमार, वर्तमान प्रधान संतोष कुमार, क्षेत्र पंचायत सदस्य हरजीत सिंह को पुलिसचौकी में बुला कर पूछताछ की. चौकी में सभी ने बच्चियों की शादी ना करने का भरोसा दिया. वहीं बच्चियों के पिता ने बताया कि बालिका की उम्र राशन कार्ड के अनुसार भी कम है, उनके पास उम्र का अन्य कोई दस्तावेज भी नहीं था. पुलिस टीम ने लड़कों के पिता से भी थाने में पूछताछ की. दस्तावेजों के अनुसार लड़कों की उम्र 24 और 19 साल थी. कार्यवाही होने पर लड़के वालों ने भी शादी करने से इनकार कर दिया.