माही हत्याकांड में प्रेमिका सहित तीन लोग गिरफ्तार, मुख्य अरोपी की पुलिस को तलाश

अलीगढ. क्वार्सी में दो दिन पूर्व हुए महावीर हत्याकांड में मृतक के प्रेमिका सहित तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जबकि अभी तक इस घटना का मुख्य आरोपी फरार है, पुलिस ने आरोपी की तलाश में करीब आधा दर्जन से अधिक स्थानों पर दबिश दी. एसपी अपराध ने बताया कि सोमवार को स्वर्ण जयंती नगर स्थित शिवालिक गंगा टावर के पास बाइक सवारों ने एक डांसर को गोली मार दी, जिसकी मेडिकल कॉलेज में मौत हो गई. इस मामले में पुलिस ने पडताल की तो पता चला कि एक बाइक पर तीन युवक और दूसरी बाइक पर एक युवक था. किसी बात को लेकर बहस कर रहे थे. तीनों युवकों ने दूसरे बाइक सवार से मारपीट करते हुए गोली मार दी. पुलिस को मृतक की बाइक की तलाश में मिली पासबुक से महावीर बघेल उर्फ माही निवासी नगला डालचंद्र क्वार्सी के रूप में युवक की शिनाख्त हुई. जांच में पुलिस को पता चला कि मृतक डांस क्लास चलाता था और 4-5 साल पहले संध्या उर्फ लक्ष्मी निवासी नौरंगाबाद छावनी अंबेडकर नगर कॉलौनी गाँधीपार्क भी उससे डांस सीखती थी. इस बीच दोनों में प्रेम संबंध हो गए. संध्या के साथ पढाई के दौरान विनय प्रताप उर्फ बिन्नी निवासी नगला मानसिंह गांधीपार्क के साथ कोचिंग करता था. जहां पर दोनों की दोस्ती हो गई, जो प्यार मे बदल गई. संध्या महावीर से भी दोस्ती रखती थी, जो विनय उर्फ बिन्नी को बर्दाश्त नही थी. संध्या के इंस्टाग्राम एकाउंट व फेसबुक पर भी विनय नजर रखता था. संध्या के प्यार में तीन माह पहले विनय ने घर पर अपने गोली मारकर जान देने का प्रयास किया, मेडिकल में संध्या के कहने पर ही महावीर ने विनय उर्फ बिन्नी को ब्लड भी दिया. विनय संध्या को अन्य किसी ओर के साथ नहीं देखना चाहता था, इसीलिए उसने साथियों के साथ मिलकर महावीर को रास्ते से हटाने की योजना बनाई. विनय ने संध्या के माध्यम से फोन करवाकर साईं रेस्टोरेंट स्वर्ण जयंती नगर में महावीर को बुलवाया, जहां पर संध्या की दूसरी महिला मित्र भी साथ थी. संध्या ने महिला मित्र के फोन से विनय को उसके आने की सूचना दी. संध्या ने मोबाइल से आउटगोइंग कॉल डिलीट कर दी, जिसकी जानकारी उसकी महिला मित्र को नहीं थी. दोनों लडकिया डोसा खाकर वहां से चली गई और महावीर उर्फ माही अकेला बाइक से घर की ओर चला. विनय और उसके दो अन्य साथी बाइक से पहले से ही रेस्टोरेन्ट के सामने चक्कर लगा रहे थे, जहां महावीर के निकलने का इंतजार कर रहे थे. जब महावीर रेस्टोरेंट से निकलकर कावेरी चैराहे की तरफ जा रहा था. तभी पीछे बाइक पर तीनों युवक पीछे लग गये और 100 फुटा रोड पर मुडने के बाद उसके बराबर बाइक चलाते हुए संध्या को लेकर महावीर से बहसबाजी करने लगे. पीपल के पेड के पास बाइक रुकवाकर तीनों ने महावीर के साथ पहले हाथापाई और फिर विनय प्रताप ने गोली मार दी. पुलिस ने इस मामले मे कार्रवाई करते हुए महावीर की प्रेमिका संध्या, विन्नामी का साथी गिरीश कुमार उर्फ छोटू और सुभाष निवासी नगला मानसिंह को गिरफ्तार कर लिया है.