बाइक चोर गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार, अलीगढ़ के अलावा हाथरस में कबूली वाहन चोरी
अलीगढ. मथुरा बाइपास स्थित पुल के पास से पुलिस ने चोरी के वाहन सहित तीन लोगों को दबोच लिया, जबकि उनका चौथा साथी पुलिस के घेरे को तोड़कर फरार होने में कामयाब हो गया. पुलिस का दाबा है गिरफ्त में आए चोरों ने अलीगढ़ के अलावा हाथरस और दूसरे जिलों में भी वारदात को अंजाम दिया है. पुलिस अब पकड़ में आए चोरों से पूछताछ कर रही है. चोर गिरोह को दबोचने के लिए एसपी सिटी अभिषेक ने अलग-अलग टीमों का गठन किया है. एसपी सिटी अभिषेक ने बताया कि वाहन चोरों को पकडने के लिए सीओ प्रथम ने कोतवाली, देहली गेट की संयुक्त टीम बनाई, जिसमें कोतवाली से एसआई मोनू कुमार आर्य, आदेशपाल सिंह, देहलीगेट के अब्दुल हासिम को मय फोर्स के लगाया गया. टीम ने मथुरा रोड बायपास स्थित पुल के पास वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी. इस बीच पुलिस ने वाहन पर सवार तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि इनका एक साथी मौके से फरार हो गया. पूछताछ पर गिरफ्त में आए आरोपितों ने अपने नाम चांद बाबू निवासी मोहल्ला भुजपुरा कोतवाली, समीर और आरिफ निवासी भुजपुरा बताए. पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने देहली गेट, सासनी गेट व सासनी (हाथरस) से बाइक और स्कूटर चोरी करना कबूल कर लिया है. फरार साथी का नाम यामीन उर्फ मुल्ला निवासी किदौली हाथरस गेट बताया. पुलिस ने उसके पास से करीब चार बाइक सही और एक बाइक के पार्टस और नशीला पाउडर बरामद किया. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेजा.